विज्ञापन
14 hours ago
नई दिल्‍ली:

हिमाचल में बाढ़ बारिश और भूस्खलन ने किस कदर तबाही मचाई है, वो उसकी सही तस्वीर पर्यटकों से भरे मनाली में दिखाई देती है. ओल्ड मनाली के मनालसू नदी के बीचो बीच फँसी ट्रैवलर को आख़िरकार 24 घंटे बाद कड़ी मशक़्क़त के बाद निकाला गया…पुलिस के मना करने के बावजूद कुछ लोग हथेली पर जान लेकर मनालसू नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे..लेकिन स्थानीय लोगों की कोशिश के बाद बड़ी घटना होने से बची..दिल्‍ली में यमुना नदी खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है और इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. यमुना के आसपास रहने वाले निचले इलाकों में पानी पहुंचना शुरू हो गया है.

हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से अतिरिक्‍त पानी छोड़े जाने पर हालात और खराब होने की आशंका है. ऐसे में दिल्‍ली एनसीआर के लोगों को आज खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. नोएडा में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए स्‍कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है. इधर, दिल्‍ली सरकार ने भी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां कर ली हैं. यमुना नदी का जलस्तर मंगलवार को निकासी के निशान को पार कर जाने के बाद दिल्ली सरकार ने अपनी बाढ़ प्रतिक्रिया कार्ययोजना लागू कर दी है.

दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने यह जानकारी दी. भारत सरकार की सेंट्रल वॉटर कमिशन ने अपने ताज़ा फ्लड फोरकास्ट में कहा है कि दिल्ली के उत्तरी जिले में दिल्ली रेलवे ब्रिज पर यमुना नदी "गंभीर स्थिति" (SEVERE SITUATION ) में बह रही है. मंगलवार को जारी अपने रिपोर्ट में सेंट्रल वॉटर कमिशन ने कहा, "यमुना 206.36 मीटर के स्तर पर बह रही है, जो इसके खतरे के स्तर 205.33 मीटर से 1.03 मीटर ऊपर है.
दिल्‍ली सरकार ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने 58 नावें, 675 लाइफ जैकेट, 5,67,200 ईसी (इको) बैग, 14,370 बल्लियां, 24 जनरेटर आदि पहले उपलब्ध कराए हैं। इसके अलावा, संवेदनशील स्थानों पर पानी निकालने के लिए 82 अस्थायी पंप लगाए गए हैं. दिल्ली सरकार यमुना के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए अधिकारियों को मंगलवार से लोहे के पुल पर यातायात और आम जनता की आवाजाही स्थगित करने का निर्देश जारी कर चुकी है. 

कश्मीरी गेट का वासुदेव घाट पूरी तरह जलमग्न

हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली के कश्मीरी गेट का वासुदेव घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुका है और यमुना का पानी अब आउटर रिंग रोड के करीब पहुंच गया है. प्रशासन के मुताबिक, यमुना नदी का जलस्तर इसी गति से बढ़ता रहा, तो अगले कुछ घंटों में आउटर रिंग रोड भी बाढ़ के पानी की चपेट में आ सकता है. इससे कश्मीरी गेट के पास भारी यातायात प्रभावित होगा, जहां हर समय वाहनों की आवाजाही रहती है.

खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही यमुना, बढ़ा बाढ़ का खतरा

यमुना नदी में पानी का स्‍तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दोपहर एक बजे तक जलस्‍तर 207MM तक चढ़ गया है, जो खतरे के निशान से लगभग 2 मीटर ऊपर है. अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और खादर के इलाकों से लोगों को निकाल लिया गया है. 

मनाली में बाढ़-बारिश से बुरा हाल, मनालसू नदी में फंसे कई वाहन


ओल्ड मनाली की मनालसू नदी में फंसा था ट्रेवलर

दिल्‍ली में घरों में घुसा पानी

यमुना ख़ादर क्षेत्र में बाढ़ का पानी सीधे घरों में घुस गया है, हजारों लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. मदनपुर खादर में किसान अपनी फसल बचाने की अंतिम कोशिश कर रहे हैं, जबकि खेत और ट्रैक्टर टटोलने जैसी तस्वीरें सामने आ रही हैं.

दिल्‍ली में आज कैसे है मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. यहां सुबह के वक्त न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.8 डिग्री कम है.

ITO बैराज का जायजा लेने पहुंचे प्रवेश वर्मा

दिल्‍ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा आईटीओ ब्रिज पर यमुना के जलस्‍तर का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं. यहां उन्‍होंने बताया कि दिल्‍ली में नालों की सफाई की गई है. रेलवे का पुराना लोहे का पुल बंद कर दिया गया है.  

Yamuna Flood: निचले इलाके के लोगों को राहत शिविरों में किया शिफ्ट

दिल्‍ली में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि होने और खतरे के निशान को पार करने के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को मयूर विहार फेज-1 के पास बनाए गए रिलीफ कैंपों में रखा गया है. 

Delhi Yamuna Flood: लोहे के पुल के नीचे खतरे के निशान से ऊपर यमुना

ये दिल्‍ली के लोहे के पुल से ड्रोन द्वारा ली गई बुधवार सुबह का वीडियो है, जहां लगातार बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए, निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है. इसके अलावा दिल्‍ली सरकार के तमाम अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. 

Delhi Rain Alert: दिल्‍ली में इस साल रिकॉर्ड बारिश

भारत मौसम विभाग के पास मौजूद आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में इस मॉनसून सीजन में अब तक 2 सितम्बर, 2025 तक 652.9 mm बारिश रिकॉर्ड की गयी  है, जबकि औसतन इस दिन तक 452.1 mm बारिश रिकॉर्ड की जाती है, यानि इस साल अब तक औसत से 44% से ज़्यादा बारिश रिकॉर्ड की गयी है!

Yamuna River Flood: खतरे के निशान से ऊपर यमुना, अलर्ट पर दिल्‍ली सरकार

दिल्ली के उत्तरी दिल्ली ज़िले में लोहे के पुल पर यमुना नदी मंगलवार रात लगभग 9:00 बजे भी खतरे के गंभीर बाढ़ की स्थिति में बह रही थी. यह 206.36 मीटर के स्तर पर बह रही थी और इसके बढ़ते स्तर का रुख है, जो इसके ख़तरे के निशान 205.33 मीटर से लगभग 1 मीटर ऊपर है. सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री, प्रवेश साहिब सिंह, 3 सितंबर को सुबह 8:30 बजे स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के लिए आईटीओ बैराज का दौरा करेंगे. दिल्ली सरकार बुधवार को यमुना नदी का एक और निरीक्षण करेगी. दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश वर्मा के निरीक्षण करने की उम्मीद है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com