आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
नई दिल्ली:
रविवार तड़के करीब 4:30 बजे दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि राजौरी गार्डन इलाके में रिंग रोड पर ईएसआई अस्पताल के सामने एक बड़ी दुर्घटना हुई है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को एक सफेद रंग की होंडा सिविक कार दुर्घटनाग्रस्त मिली और 4 लोग खून से लथपथ मिले, जिनमें 50 साल की महिला नूरा और कृष्ण कुमार दुबे की मौत हो चुकी थी जबकि 55 साल का राम सिंह और 35 साल का मनोज बुरी तरह घायल था.
राम सिंह ने पुलिस को बताया कि सभी 4 लोग फुटपाथ पर सो रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार होंडा सिविक ने उन सभी को रौंद डाला. पुलिस के मुताबिक हादसे के वक़्त कार का ड्राइवर नशे में था जिसे मौके से ही पकड़ लिया गया.
आरोपी की पहचान 23 साल के देवेश के रूप में हुई, जो पश्चिम विहार में रहने वाले एक बड़े कारोबारी का बेटा है. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. पुलिस ने देवेश को आईपीसी की धारा 304 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
राम सिंह ने पुलिस को बताया कि सभी 4 लोग फुटपाथ पर सो रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार होंडा सिविक ने उन सभी को रौंद डाला. पुलिस के मुताबिक हादसे के वक़्त कार का ड्राइवर नशे में था जिसे मौके से ही पकड़ लिया गया.
आरोपी की पहचान 23 साल के देवेश के रूप में हुई, जो पश्चिम विहार में रहने वाले एक बड़े कारोबारी का बेटा है. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. पुलिस ने देवेश को आईपीसी की धारा 304 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं