विज्ञापन
This Article is From May 30, 2016

दिल्‍ली में आज तेज आंधी और गरज के साथ बादलों के बरसने का अनुमान, गिरेगा पारा

दिल्‍ली में आज तेज आंधी और गरज के साथ बादलों के बरसने का अनुमान, गिरेगा पारा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: दिल्ली में रविवार शाम तेज आंधी चली और हल्की बारिश हुई, जिससे पारा लुढ़क कर  31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। रात करीब नौ बजे यहां हल्‍की बारिश हुई। पालम वेधशाला में हवा की 92 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग वेधशाला में यह 52 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

मौसम विभाग ने आज (सोमवार) के लिए तेज आंधी एवं गरज के साथ बौछारों का अनुमान लगाया है। अधिकारी ने कहा, 'सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। धूल के साथ तेज आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।'

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को सफदरजंग वेधशाला में प्रात: साढ़े आठ बजे तक 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि पालम, रिज और आयानगर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में क्रमश: 3.2 मिलीमीटर, 0.4 मिलीमीटर और 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सफदरजंग वेधशाला के आंकड़े को शहर के लिए आधिकारिक आंकड़ा माना जाता है। लोधी रोड़ में सुबह साढे आठ बजे तक हल्की बूंदाबांदी होती रही। अधिकारी के अनुसार, यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। आर्द्रता 79 फीसदी और 43 फीसदी के बीच रही।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, दिल्‍ली मौसम, तेज आंधी, बारिश, भारतीय मौसम विभाग, Delhi, Delhi Weather, Thunderstorm, Rain, Indian Meterological Department
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com