विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

दिल्ली : दस साल बाद असली मां-बाप से मिला अगवा बच्चा, नकली माता-पिता गिरफ्तार

दिल्ली : दस साल बाद असली मां-बाप से मिला अगवा बच्चा, नकली माता-पिता गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: अहमद (बदला हुआ नाम) जब 6 महीने का था तब उसे बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल से अगवा कर कर लिया गया था. वह अब 10 साल बाद घर लौटा है. उसे अगवा करने वाले इसके नकली माता-पिता नर्गिस और मोहम्मद शमीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक यह बच्चा फिलहाल कृष्णा नगर के एक एमसीडी स्कूल में पढ़ रहा था. बच्चे का जन्म दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुआ. एक बार उसकी मां अस्पताल गई थी तो इसी दौरान बच्चे को वहां से अगवा कर लिया गया. अगवा करने वाले आरोपी नर्गिस और शमीन की कोई संतान नहीं थी.

पुलिस के मुताबिक बच्चे के डीएनए टेस्ट के बाद ही उसके असली मां-बाप को उसको सौंपा जाएगा. हालांकि बच्चा अब नर्गिस और शमीन को ही अपने असली मां-बाप समझता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अगवा बच्चा, 10 साल बाद मां-बाप से मिला, दिल्ली, दिल्ली पुलिस, Abducted Child, Delhi, Delhi Police, Meet With Real Parents
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com