
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली:
पश्चिमी दिल्ली के करमपुरा इलाके में अपने घर में कथित तौर पर 115 किलोग्राम पटाखे जमा करके रखने के लिए एक आईटी पेशेवर को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने कहा कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोती नगर पुलिस थाना से एक टीम ने सोमवार को पुलकित शर्मा के घर की तलाशी ली और भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए.
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय कुमार ने कहा कि इतनी भारी मात्रा में पटाखे स्टोर करके रखने के लिए आरोपी कोई लाइसेंस या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और पटाखों को जब्त कर लिया गया है.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक कानून की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि शर्मा नोएडा में एक आईटी कंपनी में काम करता है और उसने दिवाली से पहले रातोंरात पैसा कमाने के लिए इन पटाखों को स्टोर करके रखा था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस ने कहा कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोती नगर पुलिस थाना से एक टीम ने सोमवार को पुलकित शर्मा के घर की तलाशी ली और भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए.
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय कुमार ने कहा कि इतनी भारी मात्रा में पटाखे स्टोर करके रखने के लिए आरोपी कोई लाइसेंस या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और पटाखों को जब्त कर लिया गया है.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक कानून की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि शर्मा नोएडा में एक आईटी कंपनी में काम करता है और उसने दिवाली से पहले रातोंरात पैसा कमाने के लिए इन पटाखों को स्टोर करके रखा था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं