विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2019

आनंद विहार इलाके में लगे दीवाली मेले में झूला गिरा, 14 लोग घायल

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में शुक्रवार की शाम को एक झूला टूटकर गिर गया. इस दुर्घटना में 14 लोग घायल हो गए.

आनंद विहार इलाके में लगे दीवाली मेले में झूला गिरा, 14 लोग घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में शुक्रवार की शाम को एक झूला टूटकर गिर गया. इस दुर्घटना में 14 लोग घायल हो गए. डीसीपी शाहदरा के मुताबिक अमन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट का दीवाली मेला लगा था. यह एक निजी मेला था, जिसमें एक गोल झूला गिर गया. जिसमें करीब 14 लोग घायल हो गए. जिसमें ट्रस्ट के 12 स्टूडेंट्स और एक टीचर शामिल हैं. ट्रस्ट कड़कड़डूमा गांव में स्थित है. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. जानकारी के मुताबिक जो झूला गिरा, वह हाथ से चलाया जा रहा था.  

अहमदाबाद में झूला टूटने से दो लोगों की मौत, 27 अन्य घायल

झूला छोटा और निजी इस्तेमाल के लिए था। झूले का इस्तेमाल संस्थान के ही सदस्य कर रहे थे. हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. घायलों को पास ही स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद 12 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. स्थानीय एसएचओ ने बताया कि झूले की अनुमति नहीं ली गई थी. उन्होंने कहा कि घटना के लिए एक मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच जारी है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com