विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2017

दिल्‍ली : बुजुर्ग, 21 वर्ष तक के छात्र जल्द कर पाएंगे बसों में फ्री यात्रा, महिलाओं को पास में मिलेगी छूट

दिल्‍ली : बुजुर्ग, 21 वर्ष तक के छात्र जल्द कर पाएंगे बसों में फ्री यात्रा, महिलाओं को पास में मिलेगी छूट
दिल्‍ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि महिला यात्रियों को डीटीसी का मासिक पास 250 रूपये में उपलब्ध करवाया जाएगा.
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली सरकार ने कहा है कि वह डीटीसी और क्लस्टर बसों में वरिष्ठ नागरिकों और 21 वर्ष आयु तक के छात्रों के लिए जल्द ही नि:शुल्क यात्रा शुरू करेगी. इसके अलावा महिला यात्रियों को बस के मासिक पास में भारी छूट दी जाएगी.

इस कदम को अप्रैल में होने वाले निगम चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि महिला यात्रियों को डीटीसी का मासिक पास 250 रूपये में उपलब्ध करवाया जाएगा, वर्तमान में यह सामान्य बस के लिए 850 रुपये और एसी बस के लिए 1000 रुपये का है.

दक्षिण दिल्ली में एक कार्यक्रम में जैन ने कहा कि जिन लोगों की मासिक आय 20,000 रुपये से कम है उन्हें भी बसों के पास 250 रुपये में दिए जाएंगे.

सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल को हाल ही में भेजे गए प्रस्ताव में विधायकों के लिए नि:शुल्क बस यात्रा की बात भी शामिल है. बैजल ने पुन: विचार के लिए प्रस्ताव लौटा दिया है. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, बस में मुफ्त यात्रा, डीटीसी, वरिष्‍ठ नागरिक, सत्येंद्र जैन, बस पास, Delhi, Free Bus Rides, DTC, Senior Citizen, Satyendar Jain, DTC Bus Pass