नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री.
नई दिल्ली:
दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में लगीं खास मशीनें 10 रुपये और पांच रुपये के नकली सिक्के उगल रही थीं. सिक्कों का एक सप्लायर पुलिस के हाथ आया तो इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ हो गया. फैक्ट्री चलाने वाले दो मुख्य आरोपी सोनू और राजू फरार हो गए हैं.
फैक्ट्री में बेहतर तकनीक वाली मशीनों से निकले सिक्कों की गुणवत्ता ऐसी थी कि असली सिक्कों और उनमें फर्क करना मुश्किल था. किसी सरकारी टकसाल की तरह यहां कई क्विंटल नकली सिक्के बनकर तैयार हैं.
फैक्ट्री के बाहर से देखकर पता भी नहीं चलता कि इस इमारत के अंदर हो क्या रहा है. दरवाजे पर लिखा ए बी इंडस्ट्रीज़ लिखा गया है. फैक्ट्री मालिक लोगों को बताता था कि यहां टैफलोन बनता है. भांडा तब फूटा जब वाहन चैंकिंग के दौरान अपनी कार में सिक्के भरकर ले जा रहा एक सप्लायर नरेश कुमार पकड़ा गया. इसकी भनक लगते ही फैक्ट्री मालिक सोनू और राजू फरार हो गए.
बाहरी दिल्ली के डीसीपी एमएन तिवारी के मुताबिक करीब पांच साल से चल रही इस फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को भी बंधक बनाकर रखा गया था ताकि बाहर किसी को गोरखधंधे का पता न चल सके. पुलिस को यहां से करीब 50 हजार रुपये की कीमत के नकली सिक्के मिले हैं. इससे पहले रिश्ते में सगे भाई राजू और सोनू दादरी इलाके में ऐसी ही फैक्ट्री चलाते थे.
फैक्ट्री में बेहतर तकनीक वाली मशीनों से निकले सिक्कों की गुणवत्ता ऐसी थी कि असली सिक्कों और उनमें फर्क करना मुश्किल था. किसी सरकारी टकसाल की तरह यहां कई क्विंटल नकली सिक्के बनकर तैयार हैं.
फैक्ट्री के बाहर से देखकर पता भी नहीं चलता कि इस इमारत के अंदर हो क्या रहा है. दरवाजे पर लिखा ए बी इंडस्ट्रीज़ लिखा गया है. फैक्ट्री मालिक लोगों को बताता था कि यहां टैफलोन बनता है. भांडा तब फूटा जब वाहन चैंकिंग के दौरान अपनी कार में सिक्के भरकर ले जा रहा एक सप्लायर नरेश कुमार पकड़ा गया. इसकी भनक लगते ही फैक्ट्री मालिक सोनू और राजू फरार हो गए.
बाहरी दिल्ली के डीसीपी एमएन तिवारी के मुताबिक करीब पांच साल से चल रही इस फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को भी बंधक बनाकर रखा गया था ताकि बाहर किसी को गोरखधंधे का पता न चल सके. पुलिस को यहां से करीब 50 हजार रुपये की कीमत के नकली सिक्के मिले हैं. इससे पहले रिश्ते में सगे भाई राजू और सोनू दादरी इलाके में ऐसी ही फैक्ट्री चलाते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, नकली बनाने सिक्के की फैक्ट्री, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया, 10 और 5 रुपये के नकली सिक्के, दिल्ली पुलिस, Delhi, Counterfeiters Factory Busted, Fake Coins, 10 And 5 Rs Coins, Delhi Police, Bawana Industrial Area