दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी पर आंदोलनकारियों की भीड़ ने हमला कर दिया. टीकरी बॉर्डर पर नांगलोई पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल जितेंद्र राणा गुमशुदा प्रदर्शनकारियों के पोस्टर चस्पा करने आंदोलन साइट पर गए थे, तभी लाठी डंडों से हेड कांस्टेबल की बुरी तरह प्रदर्शनकारियों ने पिटाई कर दी. जिससे जितेंद्र के सिर पर कई टांके आए हैं. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जा गया. पुलिस मामले में FIR दर्ज कर रही है.
बता दें कि दिल्ली में बीती 26 जनवरी को किसान संगठनों ने नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally Violence) बुलाई थी. इस रैली में काफी हिंसा हुई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अब तक 121 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो तिहाड़ जेल में बंद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं