विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

दिल्ली पुलिस 12 संदिग्ध आतंकियों की तलाश में जुटी, पोस्टर लगाए

दिल्ली पुलिस 12 संदिग्ध आतंकियों की तलाश में जुटी, पोस्टर लगाए
दिल्ली पुलिस का पोस्टर.
नई दिल्ली: दिल्ली में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां 12 संदिग्ध आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं. इन आतंकियों की ओर से स्वतंत्रता दिवस से पहले हमले की आशंका जताई जा रही है.  

सीसीटीवी कैमरे पर दिखा मोहम्मद सलीम
दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पाकिस्तान का मोहम्मद सलीम आखिरी बार दिखा. वह 26 जुलाई 2016 को सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सीसीटीवी में होटल के पास से जाता नजर आ रहा है. सफेद कुर्ते पजामे और काले रंग की जैकेट और हाथ में एक बैग लिए सलीम को समझौता एक्सप्रेस पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचना था लेकिन उसका अब तक कोई अता पता नहीं है.
 

पाकिस्तान से आए पर्यटकों में शामिल था सलीम
बताया जाता है कि 22 जुलाई 2016 को दिल्ली के पहाड़गंज की होटल सीता और होटल हॉलिडे में पाकिस्तान से दिल्ली घूमने आए 140 लोग रुके थे. होटल सीता में सलीम रुका हुआ था. 15 अगस्त से पहले सलीम की गुमशुदगी से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. उसकी सरगर्मी से तलाश चल रही है.

नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
सलीम के अलावा दिल्ली पुलिस के राडार पर इंडियन मुजाहिदीन और अलकायदा इंडिया सबकॉन्टिनेंट के 11 आतंकी भी हैं. दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त पर हमले की आशंका के मद्देनजर जगह-जगह इनके पोस्टर लगवाए हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे इनसे सावधान रहें. अगर इन संदिग्ध आतंकियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो फौरन पुलिस को सूचना दें. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह आतंकी 15 अगस्त से पहले दिल्ली में कोई बड़ा हमला कर सकते हैं.
 

गैरजमानती वारंट जारी
यह तमाम आतंकी दिल्ली, यूपी ,कर्नाटक और हैदराबाद के रहने वाले हैं और इन सभी के खिलाफ पहले ही कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी हो चुके हैं। एक तरफ अल कायदा के 8 आतंकियों से दिल्ली को खतरा है और दूसरी तरफ सलीम की गुमशुदगी ने दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की नींद हराम कर रखी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com