नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने दुनिया के सबसे आधुनिक हथियारों में से एक लेज़र पिस्टल बरामद की है। खास बात ये है कि ये विदेशी पिस्टल एक गैंगस्टर के पास मिली है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर रविन्द्र यादव के मुताबिक 1 लाख के इनामी गैंगस्टर ज्ञानेन्द्र उर्फ़ गुडकू और उसके साथी राजीव दहिया को जब गिरफ्तार किया गया तो उनके पास से तीन हथियार बरामद हुए, जिनमें एक कार्बाइन, एक देसी पिस्टल और एक लेज़र पिस्टल मिली है। इसके साथ कुछ कारतूस भी मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं इसलिए अब तक ये साफ़ नहीं कि ज्ञानेन्द्र ये पिस्टल कहां से लाया। पुलिस ने लेज़र पिस्टल के करीब 40 कारतूस भी बरामद किये हैं।
लेज़र पिस्टल एक खास तरह की पिस्टल है जिसमें लेज़र लाइट लगी होती है जिसके जरिये किसी भी तरह के हालात में खासकर अंधेरे में कोई सटीक निशाना लगा सकता है। दरअसल पिस्टल से लेज़र किरणें निकलती हैं, जो सीधा निशाने पर जाकर पड़ती हैं। पुलिस के मुताबिक जो लेज़र पिस्टल बरामद हुई है वो अमेरिका में बनी है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर रविन्द्र यादव के मुताबिक 1 लाख के इनामी गैंगस्टर ज्ञानेन्द्र उर्फ़ गुडकू और उसके साथी राजीव दहिया को जब गिरफ्तार किया गया तो उनके पास से तीन हथियार बरामद हुए, जिनमें एक कार्बाइन, एक देसी पिस्टल और एक लेज़र पिस्टल मिली है। इसके साथ कुछ कारतूस भी मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं इसलिए अब तक ये साफ़ नहीं कि ज्ञानेन्द्र ये पिस्टल कहां से लाया। पुलिस ने लेज़र पिस्टल के करीब 40 कारतूस भी बरामद किये हैं।
लेज़र पिस्टल एक खास तरह की पिस्टल है जिसमें लेज़र लाइट लगी होती है जिसके जरिये किसी भी तरह के हालात में खासकर अंधेरे में कोई सटीक निशाना लगा सकता है। दरअसल पिस्टल से लेज़र किरणें निकलती हैं, जो सीधा निशाने पर जाकर पड़ती हैं। पुलिस के मुताबिक जो लेज़र पिस्टल बरामद हुई है वो अमेरिका में बनी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं