दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के बाहरी उत्तरी जिले में कॉप्स ऑन व्हील्स मुहिम की शुरुआत हुई. समयपुर बादली थाने से डीसीपी के साथ 80 साइकिलों में सवार एक पेट्रोलिंग दस्ता निकला, जिसने करीब 18 किलोमीटर की दूरी तय की.
देश में प्लाज़्मा थेरेपी बंद करने के फ़ैसले के विरोध में उतरी दिल्ली की केजरीवाल सरकार
बाहरी उत्तरी दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा के मुताबिक, इस मुहिम का मकसद यह है कि सड़क पर चलते और वारदात करते अपराधियों की धरपकड़ हो. पुलिस सड़कों और गलियों में चलकर लोगों से मिले, यह अहसास हो कि पुलिस सड़कों पर है. कोई पुलिस के खिलाफ शिकायत आ रही हो तो मौके पर अफसरों साईकल कर सवार दस्ता तुरंत वहां पहुंचकर कार्रवाई करे और अपराधियों में कानून का ख़ौफ़ कायम रहे.
महिला ने किया दोस्ती से इंकार, तो बदला लेने को अश्लील साइट पर डाला फोन नंबर
जिले के डीसीपी, एडिश्नल डीसीपी, समयपुर बादली थाने के एसएचओ आशीष दुबे समेत सभी एसएचओ 80 साइकिलों पर सवार होकर इलाके में साइकिल से न केवल गश्त की, बल्कि लोगों से बातचीत की उनकी दिक्कतों को भी सुना.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं