विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2018

अज्ञात वाहन ने हेड कॉन्स्टेबल की बाइक में मारी टक्कर, मौत

दिल्ली के शकरपुर थाने के पास गीता कालोनी रोड पर एक्सीडेंट में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. 

अज्ञात वाहन ने हेड कॉन्स्टेबल की बाइक में मारी टक्कर, मौत
हेड कांस्टेबल रोहित नायर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के शकरपुर थाने के पास गीता कालोनी रोड पर एक्सीडेंट में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. अज्ञात वाहन ने हेड कॉन्स्टेबल की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल थाना सरिता विहार से अपनी शिफ्ट खत्म करके घर की ओर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. जहां पर हॉस्पिटल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.  मृतक हेड कांस्टेबल का नाम रोहित नायर बताया गया है. वह दिल्ली पुलिस में वर्ष 1995 में भर्ती हुए थे. हेड कांस्टेबल रोहित अपनी फैमिली के साथ चंदन नगर जगतपुरी में रहते थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : एक्सीडेंट के बाद अपने-आप चलने लगा टैम्पो, मालिक को दो बार कुचला फिर चल दिया आगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com