विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2017

महिला जज के अपहरण की कोशिश करने के आरोप कैब चालक गिरफ्तार, बोला-काफी दूर तक नहीं मिला यू टर्न

दिल्ली पुलिस ने एक कैब ड्राइवर राजीव को एक महिला जज के अपहरण करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपी गाजीपुर थाने में है और उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

महिला जज के अपहरण की कोशिश करने के आरोप कैब चालक गिरफ्तार, बोला-काफी दूर तक नहीं मिला यू टर्न
महिला जज के अपहरण की कोशिश करने के आरोप कैब चालक गिरफ्तार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक कैब ड्राइवर राजीव को एक महिला जज के अपहरण करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपी गाजीपुर थाने में है और उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बलात्कार के आरोप में टैक्सी चालक सहित दो गिरफ्तार

दरअसल सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में कार्यरत एक महिला जज एक कैब में बैठकर सेंट्रल दिल्ली से कोर्ट जा रही थी, लेकिन आरोप है कि ड्राइवर ने कोर्ट न जाकर कार को हापुड़ की तरफ ले जा रहा था. इसी दौरान महिला जज ने पुलिस को फोन कर दिया और आरोपी ड्राइवर गाजीपुर टोल के पास पकड़ा गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

वहीं ड्राइवर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो लेफ्ट कट भूल गया था इसलिए आगे से यू टर्न लेने गया था उसे काफी दूर तक यू टर्न नहीं मिला, लेकिन जब जज ने पुलिस को फोन किया तब वो घबरा गया. 

VIDEO: कार में महिला की हत्या मामले में पुलिस का खुलासा, पति ने अपराध कबूला


कैब मखीजा ट्रैवल्स की है जो हर रोज जजों को कोर्ट ले जाती है. इस मामले में हाइकोर्ट ने भी जजों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: