विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2020

झगड़ा निपटाने के लिए पुलिस ने बुलाया चौकी पर, बदमाशों की गोलियों से दरोगा ज़ख्मी, 3 गिरफ्तार

दो लोगों या गुटों के बीच झगड़ा हो जाने पर पुलिस की मदद ली जाती है, लेकिन दिल्ली में बुधवार रात एक ऐसी वारदात हुई, जिसमें पुलिस चौकी के प्रभारी को अपनी और अपने साथियों की जान बचाने के लिए गोलियां चलानी पड़ीं, लेकिन फिर भी वह ज़ख्मी हालत में अस्पताल पहुंच गए.

झगड़ा निपटाने के लिए पुलिस ने बुलाया चौकी पर, बदमाशों की गोलियों से दरोगा ज़ख्मी, 3 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दो लोगों या गुटों के बीच झगड़ा हो जाने पर पुलिस की मदद ली जाती है, लेकिन दिल्ली में बुधवार रात एक ऐसी वारदात हुई, जिसमें पुलिस चौकी के प्रभारी को अपनी और अपने साथियों की जान बचाने के लिए गोलियां चलानी पड़ीं, लेकिन फिर भी वह ज़ख्मी हालत में अस्पताल पहुंच गए. इंद्रलोक पुलिस चौकी पर हमले की मामले में मुख्य आरोपी सादकीन समेत 3 लोग गिरफ्तार हुए.

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात को अखलाक नामक शख्स इंद्रलोक पुलिस चौकी पर पहुंचा और सादकीन और उसके भाइयों से झगड़े की ख़बर दी. अखलाक के अनुसार, सादकीन ने उसकी पिटाई कर उसका सामान लूट लिया था. शिकायत मिलने के बाद पर पुलिस ने सादकीन और उसके भाइयों को चौकी बुला लिया, जो वहां पहुंचकर पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गए, और लाठी-डंडों और हथियारों से लैस कुछ और लोगों को बुला लिया. इन सभी लोगों ने चौकी पहुंचकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.

हमलावरों में से एक नावेद ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद चौकी इंचार्ज पंकज ने भी आत्मरक्षा के उद्देश्य से अपनी सर्विस पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की, लेकिन वह ज़ख्मी हो गए, और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस झगड़े में चौकी इंचार्ज के अलावा कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज़ चल रहा है.

वीडियो: दिल्ली में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाए सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi Crime, Indralok Police Station, दिल्ली क्राइम