नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली सिक्के बनाने के फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. 1 महीने के अंदर नकली सिक्के बनाने की तीसरी फैक्ट्री पकड़ी गई है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी रविंद्र यादव के मुताबिक उनकी टीम को सूचना मिली थी कि 13 अक्टूबर को रोहिणी इलाके में कुछ लोग नकली सिक्कों की सप्लाई करने के लिए आने वाले हैं. इसी सूचना पर नसीरपुर इलाके के रहने वाले संजय शर्मा और डाबरी के सुनील कुमार को पकड़ा गया और उनके पास से 10 रुपये के 600 नकली सिक्के पकड़े गये.
आरोपियों से पूछताछ के बाद जानकारी मिली की पीरागढ़ी इलाके में उनकी नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री है. पुलिस ने वहां छापा मारकर 10 रुपये के 200 सिक्के और बरामद किये और साथ ही नकली सिक्के बनाने की मशीनें भी बरामद हुईं.
जांच में ये भी पता चला कि ये फैक्ट्री नरेश कुमार की मदद से चलायी जा रही थी जिसे हाल ही में बाहरी दिल्ली पुलिस ने नकली सिक्कों के साथ गिरफ्तार किया था और बवाना इलाके से एक नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी थी. जांच में पता चला की उस फैक्ट्री के मालिक दो सगे भाई उपकार लूथरा और स्वीकार लूथरा ही नकली सिक्के बनाने वाले पैन इंडिया गैंग के मास्टरमाइंड हैं.
हाल ही में नकली सिक्के बनाने की एक फैक्ट्री स्पेशल सेल ने अंबाला में पकड़ी थी. वो फैक्ट्री भी दोनों भाइयों की मदद से लगायी गयी थी यानी 1 महीने में नकली सिक्के बनाने वाली तीसरी फैक्टरी का भंडाभोड़ हुआ है और तीनों मामलों में नकली सिक्कों के डॉन उपकार लूथरा और स्वीकार लूथरा की तलाश है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी रविंद्र यादव के मुताबिक उनकी टीम को सूचना मिली थी कि 13 अक्टूबर को रोहिणी इलाके में कुछ लोग नकली सिक्कों की सप्लाई करने के लिए आने वाले हैं. इसी सूचना पर नसीरपुर इलाके के रहने वाले संजय शर्मा और डाबरी के सुनील कुमार को पकड़ा गया और उनके पास से 10 रुपये के 600 नकली सिक्के पकड़े गये.
आरोपियों से पूछताछ के बाद जानकारी मिली की पीरागढ़ी इलाके में उनकी नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री है. पुलिस ने वहां छापा मारकर 10 रुपये के 200 सिक्के और बरामद किये और साथ ही नकली सिक्के बनाने की मशीनें भी बरामद हुईं.
जांच में ये भी पता चला कि ये फैक्ट्री नरेश कुमार की मदद से चलायी जा रही थी जिसे हाल ही में बाहरी दिल्ली पुलिस ने नकली सिक्कों के साथ गिरफ्तार किया था और बवाना इलाके से एक नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी थी. जांच में पता चला की उस फैक्ट्री के मालिक दो सगे भाई उपकार लूथरा और स्वीकार लूथरा ही नकली सिक्के बनाने वाले पैन इंडिया गैंग के मास्टरमाइंड हैं.
हाल ही में नकली सिक्के बनाने की एक फैक्ट्री स्पेशल सेल ने अंबाला में पकड़ी थी. वो फैक्ट्री भी दोनों भाइयों की मदद से लगायी गयी थी यानी 1 महीने में नकली सिक्के बनाने वाली तीसरी फैक्टरी का भंडाभोड़ हुआ है और तीनों मामलों में नकली सिक्कों के डॉन उपकार लूथरा और स्वीकार लूथरा की तलाश है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच, 10 रुपये के नकली सिक्के, नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री, Delhi Police, Crime Branch, Fake 10 Rupee Coins Racket