विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

दिल्‍ली: पारा चढ़ने के साथ बढ़ रही बिजली की डिमांड, सोमवार को रिकॉर्ड 5460 MW पर पहुंची

दिल्ली में लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से पीक पॉवर डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है.

दिल्‍ली: पारा चढ़ने के साथ बढ़ रही बिजली की डिमांड, सोमवार को  रिकॉर्ड 5460 MW पर पहुंची
दिल्‍ली में पारा चढ़ने के साथ बिजली की डिमांड बढ़ती जा रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

दिल्ली में गर्मी कहर बरपा रही है, इसकी वजह से पीक पॉवर डिमांड बढ़कर 5460 मेगावाट तक पहुंच गई है. अप्रैल के महीने में यह अब तक सबसे ज़्यादा है. दिल्ली में लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से पीक पॉवर डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है. आज दोपहर 3:29 बजे तक दिल्ली में पीक पॉवर डिमांड इस साल की अब तक की सबसे हाई 5460 मेगावाट को छू गई जो इस सीजन में ( 2022 में ) सबसे अधिक है. ये पॉवर डिमांड 1 अप्रैल 2022 की तुलना में  22% से अधिक है. बता दें अप्रैल माह की शुरुआत में  यानी 1 अप्रैल तक यही डिमांड 4469 मेगावाट तक थी. 1 मार्च 2022 से इसकी तुलना करें तो इस पॉवर डिमांड में 35% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. 1 मार्च को यही डिमांड 4040 मेगावाट तक थी.

इस बीच,  मौसम विभाग ने आने  वाले दिनों में शहर में लू की चेतावनी जारी की है और ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. बता दें, दिल्‍ली में रविवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया और एक दिन पहले यह 42.4 डिग्री सेल्सियस था, जो पांच साल में अप्रैल में सबसे ज्यादा तापमान था.यह 72 साल में पहला मौका है जबकि दिल्ली में अप्रैल के पहले पखवाड़े में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है.(भाषा से भी इनपुट)

- ये भी पढ़ें -

* CM ऑफिस के बाद UP सरकार का ट्विटर अकाउंट भी हैक, DP बदल किए ऐसे ट्वीट..
* आम लोग चाहेंगे तो सक्रिय राजनीति में जरूर आऊंगा : रॉबर्ट वाड्रा
* रिश्वत नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ

जब फ्लाइट में कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी को घेरा, तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पूछा सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
साथ विदा करना, उनके हाथों में मेरा हाथ रखना... एयरफोर्स कपल की आत्महत्या, रुला रहा आखिरी खत
दिल्‍ली: पारा चढ़ने के साथ बढ़ रही बिजली की डिमांड, सोमवार को  रिकॉर्ड 5460 MW पर पहुंची
दिल्ली में बारिश ने दिलाई गर्मी से हल्की राहत, फिर बढ़ेगा गर्मी का सितम; जानें कब से बदलेगा मौसम
Next Article
दिल्ली में बारिश ने दिलाई गर्मी से हल्की राहत, फिर बढ़ेगा गर्मी का सितम; जानें कब से बदलेगा मौसम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com