विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

दिल्ली : अजय माकन को कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाने की मांग, विरोधियों ने खोला मोर्चा

दिल्ली : अजय माकन को कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाने की मांग, विरोधियों ने खोला मोर्चा
अजय माकन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के खिलाफ विरोधियों ने पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है। पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के ब्लॉग लिखने के बाद दर्जनभर से ज्यादा कांग्रेसी प्रभारी पीसी चाको के पास शिकायत करने के लिए पहुंचे और माकन को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की।

संदीप दीक्षित ही नहीं माकन के खिलाफ पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के पूर्व उम्मीदवारों ने भी बगावती स्वर अख्तियार कर लिए हैं। यहां तक कि कई कांग्रेसी नेताओं ने माकन को अध्यक्ष पद से हटाने तक की मांग कर डाली है। जितेंद्र कोचर और रोहणी के पूर्व उम्मीदवार सुखबीर शर्मा  ने साफ तौर पर शिकायत की है कि अजय माकन पार्टी की बैठक नहीं बुलाते हैं और जब-तब दूसरे गुट का होने का आरोप लगाकर पार्टी में मतभेद को हवा दे रहे हैं। दिल्ली में पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और हरुन यूसुफ से अजय माकन के मतभेद छिपे नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस में चल रही गुटबाजी से कोढ़ में खाज वाली स्थिति बन गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, पद से हटाने की मांग, विरोध, कांग्रेस, Delhi, Ajay Makan, Demand To Remove From Post, Delhi Congress President
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com