
दिल्ली में अब होटल और रेस्टोरेंट खोलना और भी आसान होने जा रहा है. दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) ने होटल और रेस्टोरेंट खोलने के लिए लाइसेंस हासिल करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. इसके बाद अब आप दिल्ली में खुले क्षेत्र और छतों पर रेस्टोरेंट और होटल खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) ने ऑनलाइन लाइसेंस देने की सुविधा शुरू की है. MCD ने लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा शुरू की है, जिसके बाद माना जा रहा है कि इससे दिल्ली में होटल-रेस्टोरेंट के व्यवसाय में तेजी आ सकती है.
खुले क्षेत्र और छतों पर रेस्टोरेंट और होटल खोलने के इच्छुक लोगों को दिल्ली नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसमें दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल वेबसाइट पर ही अपलोड करनी होगी. साथ ही वेबसाइट पर ही शुल्क भुगतान की सुविधा होगी.
दिल्ली नगर निगम द्वारा लाइसेंस देने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम के जरिये ही पूरा किया जाएगा.
आवेदनकर्ता को खुले स्थान या छत के लिए 200 रुपये प्रति वर्ग फुट वार्षिक लाइसेंस शुल्क चुकाना होगा. वहीं फोर स्टार और इससे ऊपर के होटल के मामले में वार्षिक लाइसेंस शुल्क 500 रुपये प्रति वर्ग फुट होगा.
ये भी पढ़ें:
* जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार हत्या के दो संदिग्ध, आरोपियों तक ऐसे पहुंची दिल्ली पुलिस
* "आप मुझे कहां छोड़ेंगे...."? स्वाति मालीवाल से 'छेड़छाड़' का वीडियो आया सामने
* VIDEO : दिल्ली में लगी भीषण आग, कई KM दूर नोएडा से भी दिखा धुएं का गुबार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं