विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2020

दिल्ली में फिर सस्ती होगी शराब, केजरीवाल सरकार का 'स्पेशल कोरोना फीस' हटाने का फैसला

दिल्ली सरकार ने शराब पर लगने वाली स्पेशल कोरोना फीस हटाने की रविवार को घोषणा की. MRP के ऊपर 70% कोरोना फीस लगती थी.

दिल्ली में फिर सस्ती होगी शराब, केजरीवाल सरकार का 'स्पेशल कोरोना फीस' हटाने का फैसला
दिल्ली में सस्ती होगी शराब (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब (Liquor) फिर से सस्ती होगी. दिल्ली सरकार ने शराब पर लगने वाली स्पेशल कोरोना फीस (special corona fee) को हटाने की रविवार को घोषणा की. इससे पहले शराब के सभी ब्रांडों के अधिकतम मूल्य (MRP) के ऊपर 70 प्रतिशत कोरोना फीस लगती थी. 5 मई से इस शुल्क को लागू किया गया था. जिसके बाद से राजधानी में शराब के दाम बढ़ गए थे. हालांकि, दिल्ली सरकार ने शराब पर लगने वाले वैट (VAT) को 20 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया है. यह आदेश 10 जून से लागू होगा. 

इस बीच, दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के दिल्ली कैबिनेट ने फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार के और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली के निवासियों का इलाज होगा जबकि केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा. अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसी के साथ इसी के साथ दिल्ली से बाहर के सभी लोगों के लिए बॉर्डर खोल दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में बढ़ते मामलों के चलते फैसले लिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अस्पतालों में देश भर के लोगों के इलाज हो सकेंगे.

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 27 हजार के पार हो गए हैं. शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यहां 1320 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27654 हो गई जबकि पिछले 24 घंटों में 349 मरीज़ ठीक हुए हैं. ठीक होने वालों का आंकड़ा 10,664 हो गया है. पिछले चौबीस घंटों में दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई लेकिन 25 मई से 5 जून के बीच 53 मौतों की लेट रिपोर्टिंग हुई जिसके बाद अब कुल मौत का आंकड़ा 708 से बढ़कर 761 हो गया है.

वीडियो: लॉकडाउन में शराब की दुकानों को बंद करने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com