विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2025

CM बनते ही अब एक्शन में दिखेंगी रेखा गुप्ता, आज शाम को पहली कैबिनेट बैठक- सूत्र

Delhi Cabinet Meeting: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आज शाम ही अपनी कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

Delhi CM Rekha Gupta: आज शाम को होगी रेखा गुप्ता कैबिनेट की पहली बैठक

नई दिल्ली:

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता अब एक्शन मोड में दिख रही हैं. सूत्रों के अनुसार एक भी दिन बर्बाद किए बगैर उन्होंने आज शाम अपने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार सीएम रेखा गुप्ता इस कैबिनेट बैठक में कई बड़ी योजनाओं पर मुहर लगा सकती हैं. इस बैठक में वह मोदी सरकार की कई योजनाओं को दिल्ली में लागू करने को लेकर फैसले ले सकती हैं.  

आपको बता दें कि दिल्लीवालों को फिलहाल भारत सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. लेकिन आज शाम होने वाली कैबिनेट बैठक में इस योजना को दिल्ली में लागू करने पर फैसला लिया जा सकता है. दरअसल बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में इस योजना को दिल्ली में लागू करने का वादा किया था. 
 

ये भी पढ़ें- मैं दिल्ली की मुख्यमत्री के लिए... प्रवेश वर्मा ने नाम लिया और हैरान रह गईं रेखा गुप्ता, आखिरी सेकंड तक नहीं थी खबर 

दिल्ली CM की पहली कैबिनेट बैठक में कौन से फैसले संभव ?

  • आयुष्मान भारत स्कीम को दिल्ली में लागू किया जाएगा. 
  • जनआरोग्य योजना को भी दिल्ली में लागू किया जाएगा.
  •  1 लाख लोगों के प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना कार्ड बनाए जाएंगे.
  • दिल्ली के 553 मोहल्ला क्लिनिक अब आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर कहलाएंगे. इनमें स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के आदेश जारी होंगे. 
  • 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी अपग्रेड किया जाएगा. 
  • आयुष्मान भारत इन्फ़्रास्ट्रक्चर मिशन स्कीम लागू की जाएगी. 
  •  1139 प्राइमरी हेल्थ केयर का विस्तार किया जाएगा. बिल्डिंग इन्फ़्रास्ट्रक्चर से लेकर सुविधाएं तक सब बढ़ाया जाएगा. कई नई जांच और सुविधाएं बढ़ेंगी. 
  • स्वास्थ्य सेवा योजनाओं की जानकारी और क्रियान्वयन के लिए दिल्ली की सोसायटीज और रेटेड कॉलोनी में भी आशा वर्कर्स की तैनाती होगी. 
  • 20 फ़रवरी से लेकर 31 मार्च तक दिल्ली के TB मरीज़ों की स्क्रीनिंग होगी. 
  • सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को दिल्ली के सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए जाएंगे.
  • 100 दिन के एक्शन प्लान की मॉनिटरिंग जिलेवार DM करेंगे.
  • बिना DM की इजाज़त से स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े CDMO यानि चीफ डिस्ट्रिक्ट मेडिकल आफ़िसर छुट्टी नहीं लेंगे.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com