विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2025

मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री के लिए... प्रवेश वर्मा ने नाम लिया और हैरान रह गईं रेखा गुप्ता, आखिरी सेकंड तक नहीं थी खबर

दिल्ली की नई सीएम बनने जा रहीं रेखा गुप्ता (Delhi New CM Rekha Gupta) ने कहा कि पार्टी ने एक साधारण बेटी पर भरोसा जताया है. वह पीएम मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में काम करेंगी. 

दिल्ली की नई सीएम बनेंगी रेखा गुप्ता.

नई दिल्ली:

रेखा गप्ता आज दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ (Delhi CM Rekha Gupta Oath Ceremony) लेंगी. बुधवार को विधायक दल की बैठक में जब उनके नाम का ऐलान हुआ तो वह खुद भी हैरान रह गईं. दरअसल, रेखा गुप्ता खुद भी पहले से ये नहीं जानती थीं कि दिल्ली की कमान उनके हाथ में आने वाली है और उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. NDTV से की खास बातचीत में रेखा गुप्ता ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि जीवन में कभी नहीं सोचा था कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी. विधायक दल की बैठक में जब प्रवेश वर्मा ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा तब जाकर उनको पता चला कि वह दिल्ली की सीएम बनने जा रही हैं. उससे पहले उनको इस बारे में कुछ भी पता नहीं था. किसी शीर्ष नेतृत्व ने उनसे इस बारे में कोई बातचीत नहीं की थी. 

ये भी पढ़ें- Exclusive: सीएम का नाम फाइनल, अब मंत्रियों पर सस्पेंस, ये हैं 6 नाम जो बन सकते हैं मिनिस्टर

"मैं सीएम बनने वाली हूं, नहीं जानती थी"

रेखा गुप्ता ने बताया कि दि‍ल्‍ली में विधायक दल की बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों ने एक के बाद एक सीनियर नेताओं को बुलाया. प्रवेश वर्मा को सबसे पहले बुलाया गया. उनके बाद विजेंद्र गुप्‍ता, सतीश उपाध्‍याय समेत कई और नेताओं को बुलाया गया. सभी लोग मंच पर पहुंचे और प्रवेश वर्मा ने सीएम पद के लिए मेरे नाम का प्रस्‍ताव रख दिया. अपना नाम सुनकर खुद मैं खुद हैरान थी. 

(दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता)

(दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता)

कैसे खत्म हुआ CM के नाम का सस्पेंस?

बीजेपी दिल्ली की कमान किसे सौंपने जा रही है, आखिरी लम्हे तक ये कोई नहीं जानता था. अंतिम दौर तक यह साफ नहीं था कि कौन दिल्ली का नया मुख्यमंत्री होगा. खुद रेखा गुप्ता को भी इस बात का कोई अंदाज नहीं था कि उनके नाम का प्रस्ताव दिया जाएगा. विधायक दल की बैठक के दौरान ही पार्टी ने सीएम रेस में शामिल 4 नेताओं के साथ एक अलग मीटिंग की. इसके बाद तो ये सस्पेंस और बढ़ गया. लेकिन अंतिम दौर में रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान हुआ, जो उनके लिए भी हैरान करने वाला है.  

(NDTV से दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता की बातचीत)

(NDTV से दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता की बातचीत)

"BJP ने साधारण बेटी पर जताया भरोसा"

दिल्ली की नई सीएम बनने जा रहीं रेखा गुप्ता ने NDTV से कहा कि पार्टी ने साधारण बेटी पर भरोसा जताया है. वह पीएम मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में काम करेंगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बहनों के हित में सोचते हैं. उनकी एक-एक योजना देश की हर उस महिला के लिए है जो आज तक कहीं न कहीं पीड़ित थी और शोषित थी और वंचित थी. पीएम मोदी ने अपनी सारी योजनाओं का केंद्र बिंदु बहनों को बनाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी महिलाओं के लिए अनेकों तरह की योजनाएं लाई गई हैं. इस तरह की हर योजना दिल्ली की बहनों तक पहुंचे ये उनका वादा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com