
- दिल्ली-एनसीआर में आज की बारिश से मौसम सुहावना
- मॉनसून की बारिश ने दिलाई लोगों को भीषण गर्मी से राहत
- मॉनसून की बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है
- बीती रात से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है
दिल्ली-एनसीआर में आज की बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. इसी के साथ लोगों को भीषण और उमसभरी गर्मी से राहत मिल गई है. मॉनसून की बारिश ने लोगों के चेहरे खिला दिये हैं. गर्मी इतनी थी कि लोगों पसीने से तरबतर हो जा रहे थे. लोगों के फैन और कूलर तक हांफ गए थे. ऐसे में लोगों को मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार था. बीती रात से रुक-रुकर बारिश होने का सिलसिला जारी है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.5 डिग्री अधिक है. वहीं, राजधानी में न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
#WATCH | Delhi wakes up to rain lashing several parts of the city pic.twitter.com/n7msbkdMIy
— ANI (@ANI) July 7, 2025
दिल्ली में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी ने राजधानी में आज के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इसमें कहा गया कि दिल्ली में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है, हालांकि अलर्ट के बाद भी बारिश नहीं हो रही थी. लेकिन आखिरकार आज बारिश हो ही गई. दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और 7 से 11 जुलाई तक बारिश हल्की रहेगी.

सड़कों पर जलभराव, गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक
दिल्ली की बारिश ने भले ही लोगों को गर्मी से राहत दिलाई हो लेकिन बारिश होते ही जगह-जगह सड़कों, गली और मोहल्ले में जलभराव की समस्या हो गई है, जिस वजह से लोगों का घरों का बाहर जाना मुश्किल हो गया है. वहीं सड़कों पर लोगों की ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. जिस वजह से लोगों को एक-जगह से दूसरी जगह जाने में काफी वक्त लग रहा है.
#WATCH | Delhi | Parts of the national capital witness waterlogging after incessant rain in the city.
— ANI (@ANI) July 7, 2025
Visaulas from Mehrauli-Badarpur road. pic.twitter.com/PVu9o8qvWW
दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी
लोगों के लिए राहत की बात ये है कि इस सप्ताह भी दिल्ली में मॉनसून ऐसे ही मेहरबान रहेगा. इसका मतलब ये है कि ऐसे में बारिश की ठंडी-ठंडी फुहारें रुक-रुक कर लोगों को भिगोती रहेंगी. गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान विभिन्न इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई ह. दिल्ली के लोधी रोड में सबसे अधिक तापमान रहा. जहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रिज और आया नगर में 34.8 और पालम में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं