विज्ञापन
This Article is From May 28, 2016

दिल्ली : लाजपत नगर इलाके में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को दिन दहाड़े कुचलने की कोशिश

दिल्ली : लाजपत नगर इलाके में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को दिन दहाड़े कुचलने की कोशिश
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली के लाजपत नगर इलाक़े के लाल साईं मार्केट में पुलिस चौकी पर खड़े ट्रैफ़िक पुलिस के एक जवान को दिन-दहाड़े एक शख़्स ने कार से कुचलने की कोशिश की। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि ट्रैफ़िक पुलिस का जवान बाल-बाल बच गया। पुलिसकर्मी गाड़ियों की जांच कर रहा था। तभी आरोपी ने उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिसकर्मी ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

हालांकि गाड़ी का एक पहिया पुलिसकर्मी के पैर पर चढ़ गया। इसके बाद आरोपी वहां से भागने लगा। तभी वहां मौजूद बाकी पुलिसकर्मियों नेउसका पीछा करके पकड़ा। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, लाजपत नगर, लाल साईं मार्केट, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, Delhi, Lajpat Nagar, Delhi Traffic Police