प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर कथित रूप से खुदकुशी करने की कोशिश कर रहे 21 वर्षीय एक व्यक्ति को सीआईएसएफ के एक कर्मी ने बचा लिया।
प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन पर नौ जनवरी को सुबह 11 बजे ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कर्मी ने एक व्यक्ति को सड़क की ओर कूदकर खुदकुशी करने के मकसद से स्टेशन की रेलिंग चढ़ते देखा।
सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया, ‘अधिकारी ने तुरंत अपने साथियों को सचेत किया और राष्ट्रीय राजधानी के किशन नगर इलाके में रहने वाले व्यक्ति को रेलिंग से नीचे उतारकर बचा लिया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके चाचा से उसका विवाद चल रहा था और वह खुदकुशी करना चाहता था।’ अधिकारी ने बताया कि बाद में मेट्रो अधिकारियों ने उसके परिवार के सदस्य को फोनकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया।
प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन पर नौ जनवरी को सुबह 11 बजे ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कर्मी ने एक व्यक्ति को सड़क की ओर कूदकर खुदकुशी करने के मकसद से स्टेशन की रेलिंग चढ़ते देखा।
सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया, ‘अधिकारी ने तुरंत अपने साथियों को सचेत किया और राष्ट्रीय राजधानी के किशन नगर इलाके में रहने वाले व्यक्ति को रेलिंग से नीचे उतारकर बचा लिया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके चाचा से उसका विवाद चल रहा था और वह खुदकुशी करना चाहता था।’ अधिकारी ने बताया कि बाद में मेट्रो अधिकारियों ने उसके परिवार के सदस्य को फोनकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली मेट्रो, खुदकुशी की कोशिश, प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन, सीआईएसएफ, Delhi Metro, Suicide, Preet Vihar Metro Station, CISF