विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2020

दिल्ली : चोरी के शक में थाने लाए गए शख्स की छत से गिरने से मौत, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज 

पुलिस ने धर्मवीर के परिवार वालों और चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दे दी है. एएसआई विजय को सस्पेंड कर दिया गया और 2 कॉन्स्टेबलों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है.

दिल्ली : चोरी के शक में थाने लाए गए शख्स की छत से गिरने से मौत, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज 
एएसआई विजय को सस्पेंड कर दिया गया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली के लोधी कॉलोनी इलाके में चोरी के शक में लाये गए एक शख्स की छत से गिरने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. इस मामले में जांच अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है. दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक, 22 अक्टूबर को लोधी कॉलोनी इलाके में एक कार चोरी हुई थी. मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो एक संदिग्ध ऑटो जाता हुआ दिखाई दिया. 

जांच अधिकारी एएसआई विजय ने ऑटो के मालिक असोला के रहने वाले धर्मवीर को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ में पता चला कि ऑटो सतीश नाम का एक ड्राइवर चलाता है. पुलिस ने धर्मवीर की निशानदेही पर ऑटो ड्राइवर सतीश और उसके एक साथी घेवर राम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. इन पर पहले से 32 केस दर्ज हैं. 

इसी सिलसिले में, पुलिस थाने की पहली मंजिल पर बीती रात धर्मवीर से पूछताछ कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, रात करीब पौने 3 बजे जब एएसआई विजय वॉशरूम गए और लौट कर आये तो धर्मवीर कमरे में नहीं था. वह थाने के कोर्टयार्ड में पड़ा मिला, उसके सिर में गहरी चोट थी. पुलिस तुरंत उसे एम्स ट्रामा सेंटर ले गयी, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक, धर्मवीर पहली मंजिल से कूद गया.

पुलिस ने धर्मवीर के परिवार वालों और चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दे दी है. एएसआई विजय को सस्पेंड कर दिया गया और 2 कॉन्स्टेबलों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. 

वीडियो: NIC के कंप्यूटरों पर साइबर अटैक, स्पेशल सेल ने IT एक्ट के तहत दर्ज किया केस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com