कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद अब देश को धीमे-धीमे अनलॉक करने की प्रक्रिया जारी है. राजधानी दिल्ली में होटल खोलने के आदेश जारी हो गए हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने औपचारिक आदेश जारी कर दिया है. पूरी दिल्ली में होटल खोलने की अनुमति मिल चुकी है, हालांकि कन्टेनमेंट जोन में आने वाले होटल्स नहीं खुलेंगे. केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर लागू करने होंगे.
दिल्ली दंगे: हाईकोर्ट ने पुलिस से 'पिंजरा तोड़' की सदस्य के कथित भड़काऊ भाषण का Video मांगा
दिल्ली में कुल 2500 बड़े, मध्यम और बजट होटल हैं. दिल्ली के कुल कारोबार और रोजगार का 8% होटल्स के जरिए है. दिल्ली में होटल से जुड़ा कारोबार करीब 68,000 करोड़ रुपये सालाना है. लॉकडाउन के कारण सभी होटल बंद 5 महीने से थे. आखरी बार 21 मार्च को दिल्ली में होटल खुले थे. केंद्र सरकार ने होटल खोलने की इजाजत अनलॉक-3 में पहले ही दे दी थी.
उपराज्यपाल ने शुरुआत में केजरीवाल सरकार के होटल खोलने के फैसले पर रोक लगाई थी. केजरीवाल सरकार के दोबारा जोर देने पर आखिरकार दिल्ली में होटल खोलने का फैसला हुआ.
COVID-19 महामारी के बीच परीक्षाएं, तेजस्वी यादव की चेतावनी- जल्दबाजी महंगी साबित होगी
वहीं, दिल्ली में साप्ताहिक बाजार खोलने की इजाजत मिली है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने इस पर भी औपचारिक आदेश जारी कर दिया है. 24 अगस्त से 30 अगस्त के बीच साप्ताहिक बाजार ट्रायल बेसिस पर खोले जाएंगे. हर नगर निगम में प्रति जोन, प्रति दिन एक साप्ताहिक बाजार रोजाना खुलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं