दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली की लगातार खराब होती आबोहवा से चिंतित दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोकने के उपायों पर चर्चा के लिए उच्च-स्तरीय बैठक की और उसके बाद कई ऐलान भी किए, लेकिन सवाल है कि जब पिछले साल किए वादे अबतक पूरे नहीं हुए, तो इन नए वादों पर कितना भरोसा किया जाए.
क्या हैं नए वादे?
पिछले वादों का क्या?
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछा गया कि जब सरकार पिछली बार भी वैक्यूम क्लीनिंग नहीं करा सकी, तो अब कैसे करायेगी? इस पर सिसोदिया ने जवाब दिया कि शुरुआत में जैसे इमरजेंसी के समय कराते हैं, वैसे कराएंगे और उसके बाद टेंडर के ज़रिये इसका ठेका देकर सिस्टम से काम होगा.'
क्या हैं नए वादे?
- दिल्ली सरकार PWD के अंतर्गत आने वाली करीब 1260 किमी सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग कराएगी, जिससे धूल ना उड़े, क्योंकि धूल भी प्रदूषण बढ़ाने में बड़ा रोल निभाती है. ये काम अगले 2 हफ्ते में शुरू हो जाएगा.
- 1260 किमी सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जाएगा, जिससे धुल के कण पानी में बह जाएं और सड़क धुल जाए. इसके लिए अभी प्लान बनाने के लिए कहा गया है. यह हर हफ्ते होगा.
- श्मशान घाट पर लकड़ी जलने से बहुत प्रदूषण होता है. सभी श्मशान घाटों पर स्मोक टैप्पर लगाया जाएगा, जिससे प्रदूषण नियंत्रित हो सके.
- छोटी कंस्ट्रक्शन साइट पर नज़र रखने के लिए कहा गया है.
- पांच जगहों पर एयर प्यूरीफायर और एक जगह मिस्ट फाउंटेन लगाए जाएंगे. 45 दिन तक देखा जाएगा कि ये कितना कारगर साबित होता है.
पिछले वादों का क्या?
- वैक्यूम क्लीनर से दिल्ली की सड़कें साफ़ होंगी, ये वादा बीते साल भी किया गया था, लेकिन अप्रैल के महीने में कुछ दिन ट्रायल होने के बाद काम आगे नहीं बढ़ा. सरकार के मुताबिक दो बार इसके टेंडर किए गए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
- बसों की संख्या बढ़ाने का वादा किया गया था, जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट मज़बूत हो, लेकिन कुछ क्लस्टर बसों के अलावा दिल्ली में बसों की संख्या नहीं बढ़ पाई.
- सड़कों के बीच और साइड की जगह पर पौधरोपण के लिए कहा गया था, जिससे पौधा मिट्टी को जकड़ कर रखे, लेकिन ये काम भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछा गया कि जब सरकार पिछली बार भी वैक्यूम क्लीनिंग नहीं करा सकी, तो अब कैसे करायेगी? इस पर सिसोदिया ने जवाब दिया कि शुरुआत में जैसे इमरजेंसी के समय कराते हैं, वैसे कराएंगे और उसके बाद टेंडर के ज़रिये इसका ठेका देकर सिस्टम से काम होगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली में प्रदूषण, सड़कों की सफाई, दिल्ली सरकार, मनीष सिसोदिया, प्रदूषण रोकने के उपाय, आप सरकार, Delhi Government, Delhi Pollution, Manish Sisodia