
दिल्ली में काम करने वाले मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. रेखा गुप्ता सरकार ने श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने का फैसला किया है. अब कुशल श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी को 21,917 से बढ़ाकर 22,411 रुपये कर दी गई है.
सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार ने सभी अनुसूचित रोजगारों के कार्यरत श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी की अधिसूचित दरों में वृद्धि की घोषणा की है, जिसके तहत महंगाई भत्ते की किस्त जो 01.04.2025 से देय है, को वर्तमान न्यूनतम वेतन के साथ समायोजित की गई है."


दिल्ली सरकार का कहना है कि महंगाई को ध्यान में रखते हुए मजदूरी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इससे उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी. ये नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं