विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2017

मनमाने तरीके से स्कूल फीस बढ़ाने की शिकायतों की सुनवाई करेगी दिल्ली सरकार की यह समिति

स्कूलों की तरफ से मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने संबंधी शिकायतों की तहकीकात करेगी ये कमेटी.

मनमाने तरीके से स्कूल फीस बढ़ाने की शिकायतों की सुनवाई करेगी दिल्ली सरकार की यह समिति
सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने बुधवार को फीस विसंगति कमेटी की अधिसूचना जारी की. ये कमेटी जस्टिस दुग्गल कमेटी की संस्तुतियों के आधार पर बनी हैं जिसे दिल्ली उच्च न्यायालय ने गठित की थी. ये कमेटी स्कूलों की तरफ से मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने संबंधी शिकायतों की तहकीकात करेगी.

इन कमेटीज के नोटिफिकेशन के बाद अब किसी भी रिकॉगनाइज्ड अनऐडेड स्कूल के स्टूडेंट के पैरेंट्स/गार्जियन खुद या अन्य पैरेंट्स के साथ मिलकर स्कूल की तरफ से मनमानी फीस और अन्य चार्जेस संबंधी शिकायतें इन कमेटीज से कर सकेंगे. ये शिकायत संबंधित जिले की कमेटी करनी होगी. ऐसी शिकायत करने के लिए 100 रुपये की फीस देनी होगी. हर जिले में गठित होने वाली इस कमेटी में जिले के डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन इसके चेयरपर्सन होंगे.

यह भी पढ़ें - निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ दिल्ली सरकार का रुख और कड़ा

जोन के एजुकेशन ऑफिसर इसके सदस्य होंगे. एजुकेशन ऑफिसर की गैर मौजूदगी में डिप्टी एजुकेशन ऑफिसर इसके सदस्य होंगे.

डायरेक्टर एजुकेशन की तरफ से नॉमिनेटेड चार्टर्ड एकाउंटेंट इस कमेटी के सदस्य होंगे. ये कमेटी शिकायत मिलने के 90 दिन के भीतर इस मामले की तहकीकात करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. इसके बाद विभाग इन पर उचित कार्रवाई करेगा. मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने की शिकायतों के बाद दिल्ली सरकार ने ये कमेटीज गठित की हैं. 

VIDEO: मैक्स अस्पताल के समर्थन में IMA ने दी धमकी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com