विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

दिल्ली सरकार ने 16 पेड़ों को विरासत श्रेणी में रखा

दिल्ली सरकार ने 16 पेड़ों को विरासत श्रेणी में रखा
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने 16 पेड़ों को विरासत श्रेणी में रखा है. इस सूची में शामिल सभी पेड़ सेंट्रल और साउथ दिल्ली इलाके के हैं. इनके रखरखाव से लेकर अब इनके आसपास साइन बोर्ड लगाकर इनके इतिहास की जानकारी भी लिखी होगी, ताकि घूमने फिरने आए लोग भी इन पेड़ों के बारे में जान सकें.

भगवान बुद्ध की शानदार प्रतिमा को शीतलता देता विशाल पीपल, जो मौजूदा मेहरौली गुड़गांव रोड पर आधी सदी से ज्यादा पुराना है. ऐसे ही करीब सौ सालों से पिलखन की मजबूत जड़े हॉज खास में जमी हैं. वहीं पास वाली इमली भी तकरीबन उसी जमाने की है. ऐसे ही इंडिया गेट का बरगद देश की आजादी का गवाह रहा है. और अब ये सब हेरिटेज ट्री हैं, जिनकी फेहरिस्त और लंबी है.

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि हम इन पेड़ों के पास साइन बोर्ड लगाएंगे, जिस पर पेड़ को लेकर पूरा इतिहास लिखा होगा. ताकि लोग इनके बारे में जान सकें.

आपको ये पेड़ राजघाट, भीकाजी कामा प्लेस, तुगलकाबाद, लोधी गार्डन, तीन मूर्ति, नेहरू पार्क, कुतुबमीनार जैसी जगहों पर दिख जाएंगे. साथ ही इन पेड़ों की सूची पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट पर भी जारी की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, दिल्ली की विरासत, पेड़ों को विरासत श्रेणी, Delhi Government, Delhi's Heritage, Heritage Status For Trees