विज्ञापन

पेज थ्री पार्टियां, महंगे शौक... हाई-फाई लाइफ जीने वाली गैंगस्‍टर हाशिम बाबा की बेगम जोया गिरफ्तार

हाशिम बाबा तीन शादियां कर चुका है. जोया उसकी तीसरी पत्‍नी है. वहीं, जोया की यह दूसरी शादी है. हाशिम बाबा ने पहली शादी साल 2014 में की थी. हालांकि, ये शादी ज्‍यादा लंबी नहीं चल पाई. इसके बाद जोया, हाशिम बाबा के करीब आई, ये दोनों पड़ोसी थे.

पेज थ्री पार्टियां, महंगे शौक... हाई-फाई लाइफ जीने वाली गैंगस्‍टर हाशिम बाबा की बेगम जोया गिरफ्तार
दिल्‍ली के कुख्‍यात गैंगस्‍टर हाशिम बाबा की बेगम जोया खान गिरफ्तार
नई दिल्‍ली:

हत्या, जबरन वसूली, ड्रग्‍स की स्मगलिंग और अन्य आपराधिक मामलों में शामिल गैंगस्टर हाशिम बाबा दिल्ली का एक कुख्यात अपराधी है. फिलहाल वह सलाखों के पीछे है, लेकिन लगता है कि बाहर उसका अपराध का कारोबार रुका नहीं है. पिछले कुछ समय से हाशिम बाबा के काले कारोबार की कमान उसकी बेगम जोया ने अपने हाथों में ले रखी थी. जोया का लाइफ स्‍टाइल इतना हाई फाई था कि किसी को शक ही नहीं होता था कि वह जुर्म की दुनिया में शामिल हो सकती है. लेकिन पुलिस की नजर उस पर थी और अब हाशिम बाबा की बेगम जोया को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.      

हाशिम बाबा की पत्‍नी भी सलाखों के पीछे 

दिल्‍ली पुलिस को काफी समय से शक था कि हाशिम बाबा के जुर्म के कारोबार को जोया ऑपरेट कर रही हैं. पुलिस काफी समय से जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि बाबा की 33 वर्षीय पत्नी जोया को 225 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. एक गुप्त सूचना मिली थी कि जोया नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है, जिसके बाद उसके खिलाफ और सबूत जुटाए गए. पुलिस के अनुसार, बुधवार को जोया द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति को मादक पदार्थ पहुंचाये जाने के बारे में सूचना मिली, तब उसको पकड़ा गया. 

पेज थ्री पार्टियों, महंगे कपड़े... हाई-फाई लाइफस्टाइल जीती है जोया

जोया का पति पिछले साल से दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की हत्या में कथित भूमिका के लिए जेल में बंद है. पुलिस ने उस पर मकोका लगा दिया है. हाशिम बाबा पर फिलहाल 12 मर्डर और तीन मकोका समेत 37 मामले हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि जोया लगातार हाशिम से मिलने के लिए मंडोली जेल आया करती थी. यहीं, से हाशिम, जोया को बताता था कि कैसे क्‍या करना है. ये खेल पिछले काफी समय से चल रहा था. जोया के सोशल मीडिया अकाउंट्स से पता चलता है कि जोया को पेज थ्री पार्टियों में जाने और महंगे कपड़े पहनने का शोक है. इसी की आड़ में वह अपने काले कारनामों को छिपाती थी, लेकिन आखिरकार पुलिस ने हाई-फाई लाइफस्टाइल जीने वाली जोया को गिरफ्तार कर लिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

  

हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है जोया

हाशिम बाबा तीन शादियां कर चुके हैं. जोया उनकी तीसरी पत्‍नी है. वहीं, जोया की यह दूसरी शादी है. हाशिम बाबा ने पहली शादी साल 2014 में की थी. हालांकि, ये शादी ज्‍यादा लंबी नहीं चल पाई. इसके बाद जोया, हाशिम बाबा के करीब आई, ये दोनों पड़ोसी थे. धीरे-धीरे यह नजदीकियां बढ़ीं और फिर साल 2017 में हाशिम और जोया ने शादी कर ली. हैरान करने वाली बात यह रही कि शादी के बाद जोया भी जुर्म की दुनिया में पूरी तरह घुस गई और हाशिम बाबा के जेल में जाने के बाद वही पूरा गैंग संभाल रही थी. 

ये भी पढ़ें :- कौन करेगा यमुना की सफाई, किसे प्रदूषण कम करने का मिला जिम्‍मा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: