विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2025

दिल्ली में तारों का जाल होगा खत्म, स्मार्ट अंडरग्राउंड वायरिंग का पहला पायलट प्रोजेक्ट शुरू

मुख्यमंत्री ने बताया कि ओवरहेड बिजली तारों को भूमिगत करने वाले पहले पायलट प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर” विजन के अनुरूप तैयार किया गया है.

दिल्ली में तारों का जाल होगा खत्म, स्मार्ट अंडरग्राउंड वायरिंग का पहला पायलट प्रोजेक्ट शुरू
दिल्ली सरकार ने बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान तारों के जाल को खत्म करने के लिए किया था. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
  • दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में ओवरहेड बिजली के तारों को भूमिगत करने वाला पहला पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है.
  • इस परियोजना की कुल लागत 8.07 करोड़ रुपये है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर विजन के अनुरूप विकसित किया गया है.
  • परियोजना के पूरा होने पर करीब 5,500 परिवारों को लाभ मिलेगा और यह दिल्ली के सौंदर्य, सुरक्षा और बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता को बढ़ाएगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग के बीएच (पूर्व) ब्लॉक में ओवरहेड बिजली तारों को भूमिगत करने वाले पहले पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की. यह महत्त्वाकांक्षी योजना तीन महीने में पूरी की जा सकेगी और शालीमार बाग के करीब 5,500 परिवारों को इससे फायदा होगा. बता दें कि दिल्ली सरकार ने बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान दिल्ली में तारों के जाल को खत्म करने के लिए किया था.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना में 8.07 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर” विजन के अनुरूप तैयार किया गया है. तारों का भूमिगत किया जाना राजधानी की सौंदर्य और सुरक्षा दोनों को बढ़ाएगा, साथ ही बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता भी बेहतर होगी. रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इस सफल प्रोजेक्‍ट के आधार पर दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी जल्द ही इसी तरह का नेटवर्क फैलाया जाएगा, जिसके लिए कुल 100 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.

ऊर्जा मंत्री ने राजधानी के लिए बताया मिसाल

उन्होंने कहा कि दिल्ली अब सिर्फ प्रशासनिक केंद्र नहीं, बल्कि ऊर्जा-सक्षम और पर्यावरण-मित्र आधुनिक शहर बनने की ओर बढ़ रही है. ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने परियोजना टीम को बधाई दी और इसे राजधानी के लिए एक मिसाल बताया.

सीएम ने की विभिन्‍न विकास कार्यों की समीक्षा

इस परियोजना के शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी के प्रत्येक हिस्से में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने बताया कि बीएच (पूर्व ) शालीमार बाग में नई नालियों के निर्माण का कार्य 10 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. इसी तरह सहीपुर गांव में नई सीवर लाइन बिछाई जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत भी 10 लाख रुपये है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com