विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2020

दिल्ली में कोरोना के 7,546 नए मामले, बीते 24 घंटे में 98 लोगों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोनावायरस के 7,546 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के भीतर 6685 मरीज ठीक भी हुए, जबकि 98 लोगों की मौत हुई.

दिल्ली में कोरोना के 7,546 नए मामले, बीते 24 घंटे में 98 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोनावायरस के 7,546 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के भीतर 6685 मरीज ठीक भी हुए, जबकि 98 लोगों की मौत हुई. बीते 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा RT-PCR टेस्ट हुए, जोकि अब तक सबसे ज़्यादा हैं. पिछले 24 घंटों में टेस्ट 62,437 (RT-PCR - 22,067, एंटीजन - 40,370) हुए. दिल्ली में अब तक हुए कुल 56,53,091 टेस्ट हो चुके हैं. कोरोनावायरस के अब तक कुल मामले 5,10,630 हो चुके हैं. वहीं, अब तक कुल 4,59,368 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक कुल 8,041 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में COVID-19 संक्रमितों के आंकड़े -

रिकवरी रेट- 89.96%
एक्टिव मरीज़- 8.46%
डेथ रेट- 1.57%
पॉजिटिविटी रेट- 12.09%
एक्टिव मामले- 43221

यह भी पढ़ें : भारत के लिए कोविड-19 का प्रोटीन आधारित संभावित टीका सबसे उपयुक्त होगा : वैज्ञानिक

बता दें कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 5.62 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 13.49 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 89 लाख पार हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89,58,483 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 45,576 नए मामले सामने आए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: