विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

दिल्ली में कोरोना की स्थिति ज़्यादा चिंताजनक नहीं, इन 2 कारणों से बढ़े हैं मामले : मनीष सिसोदिया

जब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछा गया कि दिल्ली में कोरोना के 1510 मामले सामने आ चुके हैं और सरकार के मुताबिक स्थिति कितनी चिंताजनक है तो उन्होंने कहा कि स्थिति 'ज़्यादा चिंताजनक नहीं' है.

दिल्ली में कोरोना की स्थिति ज़्यादा चिंताजनक नहीं, इन 2 कारणों से बढ़े हैं मामले : मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि वह पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) बढ़ाने के फैसले के साथ खड़ी है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्ली सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है, हमें भी लगता है कि दिल्ली में इसे बढ़ाने की जरूरत है. प्रधानमंत्री जी के साथ जब मुख्यमंत्री जी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई थी तब मुख्यमंत्री जी ने जोर देकर कहा था कि इसे चालू रखना चाहिए और पूरे देश में इसकी जरूरत है.'

लेकिन जब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछा गया कि दिल्ली में कोरोना के 1510 मामले सामने आ चुके हैं और सरकार के मुताबिक स्थिति कितनी चिंताजनक है तो उन्होंने कहा कि स्थिति 'ज़्यादा चिंताजनक नहीं' है. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में बढ़े हुए आंकड़ों के लिए दो कारणों को जिम्मेदार बताया. सिसोदिया ने कहा, 'दिल्ली के ऊपर दो तरह का बोझ रहा है. पहला यह कि जब कोरोना का मामला सामने आना शुरू हुआ तो उस दौरान दुनिया भर से सभी भारतीयों को दिल्ली और मुम्बई एयरपोर्ट पर लाया गया और रखा गया. साथ ही विदेशों से यात्रा करके भी भारतीय लौटे जो संक्रमित होकर आए और उनसे यहां दूसरे लोग संक्रमित हुए. और दूसरा मरकज़ के कारण भी मामले बढ़े. इन दोनों मामलों को छोड़ दें तो उसके बाद स्थिति बहुत ज्यादा चिंताजनक नहीं है.'

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का दावा कितना सही है? क्या वाकई दिल्ली में कोरोना की स्थिति ज्यादा चिंताजनक नहीं है?

सोमवार रात दिल्ली का दैनिक हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. उस हेल्थ बुलेटिन में दिखाई दिया कि पिछले 24 घंटों में 356 नए मामले सामने आए हैं, जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था. इन नए 356 मामलों में से 325 मरकज के थे. इसी के साथ कुल आंकड़ा पहुंच गया 1510. अब अगर इन 1510 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का विश्लेषण करें तो 1510 में से 1071 यानी करीब 71% मामले निज़ामुद्दीन मरकज़ से निकाले गए लोगों या उनके संपर्क में आये लोगों के हैं. विदेश से आए लोग या उनके संपर्क में आये लोग जो कोरोना पॉजिटिव हुए उनकी संख्या है 377 यानी करीब 25% है. यानी करीब 96% दिल्ली के कोरोना पॉजिटिव मरीज़ दो कारणों से हैं, या तो मरकज़ से संबंधित हैं या विदेश से आये किसी व्यक्ति से संबंधित.

बाकी बचे सिर्फ़ 62 लोग यानी सिर्फ़ 4%.  हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली सरकार इन लोगों की जांच कर रही है कि आखिर इन तक संक्रमण कैसे पहुंचा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हालत को बिगड़ने नहीं देंगे'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com