Delhi Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में COVID-19 के मामले बढ़कर 14,465 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 412 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 183 मरीज ठीक/डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं. इसी के साथ कुल मिलाकर अब तक 6954 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं. दिल्ली सरकार ने हेल्थ बुलेटिन में मंगलवार को यह जानकारी दी गई है.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घण्टे में कोरोना से मौत के 12 मामले रिपोर्ट हुए हैं. कोरोना से दिल्ली में अब तक हुई 288 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7,223 है.
भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,45,380 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4,167 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 60,491 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
इस बीच, गाजियाबाद में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने दिल्ली-गाजियाबाद सीमा को सील कर दिया है. जिला प्रशासन ने आदेश में कहा, "पिछले कुछ दिनों में गाजियाबाद में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है. इसमें दिल्ली और गाज़ियाबाद के बीच यात्रा करने वाले लोगों की संख्या अच्छी-खासी है. इसलिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सिफारिश पर जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक दिल्ली-गाजियाबाद सीमा को सील करने का फैसला किया है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं