विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2021

दिल्ली में कोरोना के 340 नए मामले आए सामने, 4 मरीजों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर कम होता द‍िख रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 340 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,31,589 हो गए.

दिल्ली में कोरोना के 340 नए मामले आए सामने, 4 मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर कम होता द‍िख रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 340 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,31,589 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 4 और मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 10,722 हो गई.

कोरोना के शुरुआती समय के बाद पहली बार दिल्ली में इतनी कम मौतें हुई हैं. इस दौरान 390 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,17,930 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.48 फीसदी हो गई जो कि अब तक का सबसे कम स्तर है. वहीं रिकवरी दर पहली बार 97.83 फीसदी पर पहुंच गई जो अब तक की सबसे बड़ी दर है.

यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2937 हो गई जिसमें 1311 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 71,325 टेस्ट हुए जिनमें 39,226 RTPCR टेस्ट और 32,099 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक यहां कुल 96,66,727 टेस्ट हो चुके हैं.

बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,946 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 10512093 हो गए हैं. इनमें से 1,01,46,763 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.52 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 198 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,727 हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com