दिल्ली के स्कूलों को सीएम रेखा गुप्ता की सख्त हिदायत.
दिल्ली एनसीआर के अधिकतर स्कूलों में रिजल्ट आ चुका है या आने वाला है. नए सेशन की तैयारियां चल रही हैं और हर साल की तरह कई मां-बाप स्कूलों की कॉपी-किताब और ड्रेस पर मनमानी के आगे बेबस हैं. पैरेंट्स की शिकायत रहती है कि स्कूल खास वेंडर से खास स्टडी मटेरियल खरीदने के लिए दबाव डालते हैं. इसको लेकर दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए बेहद सख्त दिशा-निर्देश (Delhi Government Guidelines For Private Schools) जारी किए हैं.

इसमें स्कूलों को साफ हिदायत दी गई है कि वे पैरेंट्स पर बेवजह का दबाव नहीं डाल सकते. वे स्कूल जो हर दो साल में बच्चों की ड्रेस ही बदल डालते हैं, उनको भी नसीहत दी गई है. जानिए पैरेंट्स के लिए राहत वाली 7 बड़ी गाइडलाइंस क्या-क्या हैं...
- सेशन शुरू होने से पहले कॉपी-किताबों की क्लास वाइज लिस्ट दिखानी होगी.
- किसी खास वेंडर से किताबें या ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकते
- छात्रों को सरकार के तय पाठ्यक्रम वाली किताबें इस्तेमाल करने की इजाजत दें
- कॉपी-किताबों की खरीद में बोर्ड की गाइडलाइंस का पालन किया जाए
- एक्स्ट्रा स्टडी मटेरियल खरीदने के लिए मां-बाप पर बेवजह का दबाव न डालें
- यूनिफॉर्म टाइम-टाइम पर न बदलें. कम से कम 3 साल की यूनिफॉर्म एक रहे
- कॉपी-किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए आसपास के 5 वेंडरों के नाम दें

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सरकार सख्त
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रेखा गुप्ता सरकार बहुत ही सख्त है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जारी किए गए आदेश की अवहेलना की गई तो स्कूलों के खिलाफ BNS के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

वहीं प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों के लिए दिल्ली सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर 9818154069 और ईमेल आईडी ddeac1@gmail.com भी जारी किया है. सरकार ने ये आदेश स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आ रही शिकायतों पर जारी किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं