विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2018

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- अंबानी-अडानी के लिए ला रहे बिजली संशोधन एक्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से बिजली संशोधन एक्ट लेकर आई है, यानी बिजली कानून में बदलाव कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- अंबानी-अडानी के लिए ला रहे बिजली संशोधन एक्ट
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से बिजली संशोधन एक्ट लेकर आई है, यानी बिजली कानून में बदलाव कर रहे हैं. ये बेहद खतरनाक बदलाव है. कुछ चुनिंदा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया. इसके बाद बिजली इतनी महंगी हो जाएगी कि मिडिल क्लास के लिए जीना मुश्किल हो जाएगा. गरीब की बात छोड़ दें. इस कानून के बाद राज्य सरकार की सारी पावर बिजली पर खत्म हो जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके राजनीतिक मायने भी हैं. इस बिल में लिखा है क्रॉस सब्सिडी खत्म कर देंगे. डोमेस्टिक कैटेगरी में कम रेट होते हैं, इंडस्ट्रियल में ज़्यादा लेकिन इस बिल में सब बराबर हो जाएंगे. कोई स्लैब नहीं रहेगा और बिजली का एक रेट हो जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों, डोमेस्टिक का रेट कम होता है लेकिन इंडस्ट्री का रेट ज़्यादा रखते लेकिन अगर सारा बराबर हो गया तो बहुत बुरा हाल हो जाएगा. कानून में लिखा है कि अगर राज्य सरकार चाहे तो DBT के सीधा सब्सिडी दे सकती हैय क्रॉस सब्सिडी खत्म करने बोझ राज्य सरकारें नहीं उठा पाएगी.

हाथ से सफाई करने वालों पर केजरीवाल का आदेश, ‘ऐसे लोगों की पहचान कर सिविल डिफेंस में शामिल करें’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का उदाहरण लें तो यहां दिल्ली में बिजली की कॉस्ट ₹7.40 है. 200 से नीचे 1 रुपये है अभी, जबकि 200-400 पर 2.5 रुपये है, लेकिन अब सबकी बिजली रेट 7.40 प्रति यूनिट हो जाएगी. अगर इस कानून में हम सब्सिडी भी रखें तो भी बिजली महंगी हो जाएगी. अगर इसमें सट्टा बाजार हावी हुआ तो 10 रुपये यूनिट बिजली हो जाएगी. किसानों का बुरा हाल हो जाएगा. ये पूरा का पूरा कानून राज्यों से सारी ताक़त-अधिकार छीन रहा है, हमारा कोई दखल नहीं रहेगा. अब रेगुलेटरी कमीशन में ज़्यादातर केंद्र सरकार के लोग होंगे. अब केंद्र सरकार हर साल टैरिफ तय करेगी. केजरीवाल ने कहा कि इस कानून में लिखा है बिजली की सारी कॉस्ट जनता भरेगी. जनरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन, स्पेकुलेशन आदि सबकी कीमत जनता चुकायेगी. मोदी जी के दोस्त की कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए ये सब किया जा रहा है.

अमित शाह की जगह मनोज तिवारी ने स्वीकारी केजरीवाल की चुनौती, AAP ने भी बदला नेता

अब बिजली कंपनी को पूरे देश मे केवल केंद्र सरकार खुश करना है सब काम हो जाएगा. अब पुलिस भी आपको गिरफ़्तार कर सकती ज़रा सी गलती पर. पीएम तो पोलिटिकल आदमी हैं उनकी जितनी पॉलिटिक्स कोई नहीं समझता. दिसंबर में ये बिल आएगा, शीत सत्र में पास करवाएंगे. चुनाव से तीन महीने पहले ऐसा बिल क्यों?  कहीं ऐसा तो नहीं कि मोदी जी को हार का डर है इसलिए अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं. सारे सीएम को लिखूंगा. नॉन बीजेपी सीएम से खुद मिलूंगा और किसी भी कीमत पर पास होने से रोकूंगा. उन्होंने कहा कि संशोधन एक्ट के बाद दिल्ली का सब्सिडी बिल बिल 1800 करोड़ से बढ़कर सालाना 10,000 हज़ार करोड़ हो जाएगा.अनिल अंबानी और अडानी की कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. 

अमित शाह से पहले इन नेताओं को बहस के लिए ललकार चुके सीएम केजरीवाल, लेकिन...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com