विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

दिल्ली में सफाई की समीक्षा के लिए सरकार और निगमों की बैठक आज

दिल्ली में सफाई की समीक्षा के लिए सरकार और निगमों की बैठक आज
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली में आज साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली सरकार और नगर निगम की बैठक होगी. इस बैठक में स्वास्थ्य और पीडब्लूडी मंत्री सत्येंद्र जैन, जल मंत्री कपिल मिश्रा और पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन के अलावा तीनों नगर निगमों के आयुक्त और एनडीएमसी के चेयरमैन मौजूद रहेंगे.

दरअसल बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा था कि दिल्ली में लैंडफिल साइटों पर कूड़े का ढेर 45 मीटर तक है. लगता है कि कुतुब मीनार से भी ऊंचा है. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि इलाके के विधायक क्या कर रहे हैं? वे भी जनता के प्रतिनिधि हैं उन्हें कूड़े के बारे में लोगों को बताना चाहिए.

इस पर दिल्ली सरकार ने कहा कि विधायक का यह काम नहीं है, चार करोड़ का फंड विधायक को दूसरी चीजों पर खर्च करना होता है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि मुख्य सचिव एमिकस के सहयोग से निगमों के साथ बैठक करेंगे और इसमें इलाके के विधायक भी शामिल होंगे. इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट 8 नवंबर तक दाखिल करनी होगी.

इसके बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने तीन मंत्रियों  का एक समूह बनाया जो इस पूरे मामले पर काम करेगा. इस मंत्री समूह में स्वास्थ्य और पीडब्लूडी मंत्री सत्येंद्र जैन, जल मंत्री कपिल मिश्रा और पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन शामिल हैं. सबसे वरिष्ठ होने के चलते इस समूह के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, गंदगी, सफाई की समीक्षा, सत्येंद्र जैन, कपिल मिश्रा, इमरान हुसैन, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, Delhi, Cleanliness Review Meeting, Satyendra Jain, Kapil Mishra, Imran Hussain, Suprene Court, Delhi Government, Delhi Municipal Bodies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com