
मुखर्जी नगर में एक छात्र की प्रॉपर्टी डीलर द्वारा कथित पिटाई के बाद स्थानीय लोगों और छात्रों के बीच झड़प हुई.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक छात्र की पिटाई के बाद शुरू हुई झड़प
स्थानीय लोग और छात्र आए आमने-सामने
तनाव के बाद इलाके में भारी पुलिस तैनात
तेज रफ्तार के कहर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दो छात्रों की ली जान
छात्रों का आरोप है कि उसके बाद उस प्रॉपर्टी डीलर ने गेट बंद कर छात्र को चप्पल से पीटा. जब यह बात दूसरे छात्रों को पता चली तो कुछ ही देर में काफी छात्र इकट्ठा हो गए और इसका विरोध करा शुरू कर दिया. थोड़ी देर में ही स्थानीय लोगों से झड़प शुरू हो गई. आरोप है कि छात्रों ने पत्थरबाजी की और 6-7 गाड़ियां भी तोड़ डाली, जो स्थानीय लोगों की थी. हालांकि छात्रों ने इससे इनकार किया है. उनका कहना है कि स्थानीय लोगों ने खुद गाड़ी तोड़ी है और आरोप छात्रों पर लगा रहे हैं. छात्रों का यह भी आरोप है कि स्थानीय लोग अक्सर यहां रहने वाले छात्रों से अभद्रता करते हैं. अन्य राज्यों से होने के नाते अक्सर उन्हें तमाम तरीके से चिढ़ाया जाता है. फिलहाल तनाव को देखते हुए यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दिल्ली: मुखर्जी नगर में लड़के ने लड़की को मारी गोली, फिर की खुदकुशी
VIDEO: JNU की 9 छात्राओं का प्रोफ़ेसर पर छेड़खानी का आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं