विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2022

दिल्‍ली :अस्‍पताल में तीन मरीजों की मौत के बाद कॉर्डियोलॉजिस्‍ट को बर्खास्‍त किया गया

अधिकारियों ने बताया कि कॉर्डियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर, दिल्‍ली सरकार की ओर संचालित राजीव गांधी अस्‍पताल में  कांट्रेक्‍ट के आधार पर काम कर रहे थे.

दिल्‍ली :अस्‍पताल में तीन मरीजों की मौत के बाद कॉर्डियोलॉजिस्‍ट को बर्खास्‍त किया गया
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

Delhi News: दिल्‍ली में राजीव गांधी सुपर स्‍पेशियलिटी हॉस्पिटल में तीन मरीजों की मौत के बाद कार्डियोलॉजिस्‍ट (हृदय रोग विशेषज्ञ) पर गाज गिरी है. अधिकारियों ने बताया कि कॉर्डियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर, दिल्‍ली सरकार की ओर संचालित राजीव गांधी अस्‍पताल में  कांट्रेक्‍ट के आधार पर काम कर रहे थे, इस माह की शुरुआत में हार्ट ब्‍लॉकेज के कारण तीन मरीजों की मौत के बाद उनकी सेवाएं समाप्‍त कर दी गई हैं. एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्‍ली सचिवालय के बाद आदेश पर कॉर्डियोलॉजिस्‍ट को बर्खास्‍त किया गया है. मामले की समीक्षा के लिए चार सदस्‍यीय समिति के गठन के पहले, 10 मार्च को डॉक्‍टर के खिलाफ कार्रवाई शुरु की गई थी.   

एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी दिल्‍ली के राजीव गांधी सुपर स्‍पेशियालिटी हॉस्पिटल में कांट्रेक्‍ट बेस पर काम कर रहे प्रोफेसर को इस माह की शुरुआत में हार्ट ब्‍लॉकेज के कारण तीन मरीजों की मौत के बाद बर्खास्‍त कर दिया गया है. दिल्‍ली सचिवालय के आदेश पर यह कार्रवाई हुई. अस्‍पताल प्रशासन ने इस मामले को लेकर चुप्‍पी साध रखी है. 

- ये भी पढ़ें -

* "अच्छा है किसी ने मेरे काम को पहचाना": पद्म भूषण मिलने पर बोले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
* "'दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए बैटरी...' : नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP पर बोला हमला
* "जब चुनाव चल रहे थे तो पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रण में कैसे थे : मनोज झा का सरकार से सवाल

बिहार में तीन दिनों में 30 लोगों की मौत, परिजन बोले- शराब पीने से गई जान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com