विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 22, 2018

दिल्ली बजट 2018-19 : सरकार ने पेश किया 53 हजार करोड़ का बजट, 5 बातें

केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को दिल्ली का बजट पेश किया. राज्य के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि कुल बजट 53,000 करोड़ रुपये का है.

दिल्ली बजट 2018-19 : सरकार ने पेश किया 53 हजार करोड़ का बजट, 5 बातें
वित्‍त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार का बजट पेश किया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने गुरुवार को 2018-19 का बजट पेश कर दिया है. राज्य के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि कुल बजट 53,000 करोड़ रुपये का है. उन्होंने कहा कि साल 2014-15 का बजट 30,940 करोड़ रुपये जबकि 2011-12 का बजट 26,402 करोड़ रुपये था. बजट के दौरान सरकार ने प्रदूषण कम करने के कदमों और सभी योजनाओं के लिए स्वास्थ्य बीमा कराने जैसे बड़े कदमों की भी घोषणा की. सरकार ने अगले वर्ष जून से स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने, अपने महत्वपूर्ण चुनावी वादे वाई- फाई के लिए 100 करोड़ रुपये का अनुदान और शहर में 1.2 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात भी कही है. बजट में 15 जून तक सरकारी योजनाओं की घर-घर डिलिवरी का वादा किया गया है. वहीं अनधिकृत कालोनियों के विकास के लिए 1,500 करोड़ रुपये देने का वादा किया गया है.

1- दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1 लाख 20 हजार सीसीटीवी लगाए जाने का प्रस्ताव, हर स्कूल में 150 से ज्यादा सीसीटीवी होंगे! अभिभावक इंटरनेट के ज़रिए अपने बच्चों को देख सकेंगे.

2-दिल्ली के अंबेडकर नगर और द्वारका में नए सरकारी अस्पताल! तीन स्तरीय स्वास्थ्य ढांचे के तहत 164 मोहल्ला क्लिनिक बने, 520 के लिए नए स्थान का चयन हुआ! मोहल्ला क्लीनिक के लिए 403 करोड़ का बजट प्रस्तावित. 

3- दिल्ली में सीएनजी फिट गाडियां सस्ती होंगी! कंपनी फिट सीएनजी वाली गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन फीस में 50% छूट का प्रस्ताव.

4- दिल्ली में हर किसी के स्वास्थ का बीमा करवाएगी सरकार, स्वास्थ बीमा के लिए ₹100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव.

5- वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत के लिए 53 करोड़ का प्रस्ताव, एलजी की मंजूरी मिलना बाकी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
दिल्ली बजट 2018-19 : सरकार ने पेश किया 53 हजार करोड़ का बजट, 5 बातें
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;