विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2018

दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से, पूर्ण राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बीजेपी को घेरेगी AAP

आम आदमी पार्टी आज से शुरू हो रहे विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे के मुद्दे पर केन्द्र और भाजपा को घेरेगी.

दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से, पूर्ण राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बीजेपी को घेरेगी AAP
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी आज से शुरू हो रहे विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे के मुद्दे पर केन्द्र और भाजपा को घेरेगी. ‘आप’ की दिल्ली इकाई के प्रमुख प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब भी कोई पार्टी केन्द्र में सत्ता में आती है, उसकी राय बदल जाती है और वह दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे के प्रश्न को टालना शुरू कर देती है. 

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया, 'LG अनिल बैजल से क्यों नाराज हैं PM मोदी'

विधानसभा में अतीत में भी इस मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है. ताजा चर्चा अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव से पहले हो रही है और ‘आप’ का इरादा राष्ट्रीय राजधानी में संसदीय सीट जीतकर खाता खोलने का है.

VIDEO: दिल्ली में गुल हो सकती है बिजली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com