
दिल्ली विधानसभा में आप और बीजेपी के बीच का घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा. आज क़ानून व्यवस्था पर चर्चा न कराने के मुद्दे पर आम आदमीं पार्टी ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इससे पहले आम आदमी पार्टी के मुकेश अहलावत को सदन में हंगामे के बीच निष्कासित किया गया. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही सदन में हंगामा होने लगा. जब सदन में प्रश्नकाल चल रहा था, तब लगातार आप की तरफ से हंगामा हो रहा था. जिसके बाद स्पीकर ने माहौल को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन माहौल गर्माया रहा.
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मैं सदन का दुरुपयोग नहीं होने दूंगा, आप जनहित पर बोलना नहीं चाहते. आप रिप्लाई तक नहीं करने दे रहे हैं. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने मुकेश अहलावत को सदन से निष्कासित कर दिया. जिसके बाद आप के बाकी विधायक भी सदन से वॉकआउट कर गए.
दिल्ली में अवैध मीट की दुकान का मुद्दा विधानसभा में उठा
दिल्ली विधानसभा में आज बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने अवैध मीट का दुकान का मामला उठाया. करनैल सिंह ने सदन के प्रश्नकाल में मुद्दा उठाते कहा कि नवरात्र आ रहे हैं. फुटपाथ और दुकानों पर खुले में मीट बिक रहा है. मंत्री से गुहार है कि पटरियों पर बिक रहे मीट की दुकानों को बंद कराएं. इसके जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि सारे अधिकारियों को निर्देश है. कोई भी गैर कानूनी रूप से कहीं भी बैठा है, तो उसे हटाया जाए. इससे पहले करनैल सिंह दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी नमाज़ सड़क पर करने के मामले में पत्र लिख चुके हैं.
पूरी दिल्ली की सड़क पर है अवैध अतिक्रमण
इसी के साथ विधानसभा में सड़कों पर अवैध अतिक्रमण का मुद्दा भी उठा गया. दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली में जहां कहीं भी अवैध अतिक्रमण है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी विधायकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में इसकी एक लिस्ट बनाएं. जब अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाया जाए तो वह खुद इसमें शामिल हो उन्होंने कहा कि दिल्ली में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं