
2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं. दिल्ली में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर ली है. जबकि आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है. जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जबकि कांग्रेस का सुपड़ा एक बार फिर साफ हो गया है. वहीं दिल्ली की बुराड़ी सीट की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है.
दिल्ली की बुराड़ी सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव झा को जीत हासिल हुई है. संजीव झा को कुल 121181 वोट मिले हैं. जबकि संजीव झा को 20601 वोटों से जीत हासिल हुई है.
बुराड़ी सीट पर NDA से जेडीयू के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार चुनाव मैदान में थे. उन्हें 100580 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस से मंगेश त्यागी उम्मीदवार थे. उन्हें कुल 19920 वोट हासिल हुए हैं.
बुराड़ी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की मजबूत पकड़
बुराड़ी सीट पर संजीव झा ने तीसरी बार आम आदमी पार्टी को जीत दिलाई है. संजीव झा ने इससे पहले साल 2015 और 2020 के चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल की थी. अब संजीव झा ने 2025 एक बार फिर जीत दर्ज कर जीत की हैट्रीक लगाई है और अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है.
संजीव झा को 2015 में 1,24,724 वोट हासिल हुआ थे. जबकि 2020 में संजीव झा को कुल 1,39,598 वोट मिले थे. खास बात यह है कि इस बार संजीव झा को 1,21, 181 कुल वोट मिले हैं जो पिछले दो चुनाव से कम हैं. दिल्ली में कुल 4 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. जबकि बुराड़ी सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में थे.
यह भी पढ़ेंः Delhi Election Result: दिल्ली में एक बार फिर चारों खाने चित हुई कांग्रेस, जानें उसे मिला क्या है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं