दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मेरी दिल्ली मेरा सुझाव कैंपेन शुरू किया है. इस कैंपेन के तहत पार्टी 8 दिनों तक दिल्ली की जनता से उनके सुझाव लेगी और फिर इसी के आधार पर 12 जनवरी को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी. पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा के मंडावली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली BJP (Delhi BJP) अध्यक्ष मनोज (Manoj Tiwari) तिवारी ने इस कैंपेन के बारे में जनता को बताया.
दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी, हर दिन एक मंत्री से कराएगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
मनोज तिवारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा 'शुक्रवार से "मेरी दिल्ली मेरा सुझाव" कैंपेन शुरू हो रहा है. इसके तहत हम आपको एक नंबर दे रहे हैं जिस पर फोन करके आप अपने सुझाव दे सकते हैं. हमारी गाड़ियां भी आपके यहां आएंगी, जिसमें अपने सुझाव लिखकर आप दे सकते हैं. इसके आधार पर हम अपनी पार्टी का घोषणापत्र बनाएंगे जो कि असल में हमारा संकल्प पत्र है. हमारे लिए हमारा संकल्प पत्र एक पवित्र ग्रंथ है. हमारे लिए हमारा घोषणा पत्र गीता और कुरान है.'
मुख्य बातें:
1. 'मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव' कैंपेन शुरू हो चुका है, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत शुक्रवार को दिल्ली BJP दफ्तर में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी.
2. 8 दिनों तक दिल्ली की जनता से राय ली जाएगी.
3. 12 जनवरी को बीजेपी संकल्प पत्र (चुनावी घोषणा पत्र) जारी करेगी.
4. फ़ोन नंबर 6357171717 पर सुझाव दिए जा सकते हैं.
5. मनोज तिवारी ने ऐलान किया कि वो अपनी तरफ से दो बात पहले ही अपने घोषणापत्र में रखने का फैसला कर चुके हैं. पहला, हर घर को पीने का साफ पानी और दूसरा महिलाओं की तरह बुजुर्ग और छात्रों को बस और मेट्रो में मुफ्त यात्रा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं