विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

आप का 13वां विधायक नरेश बालियान गिरफ्तार, 14वें की तलाश

आप का 13वां विधायक नरेश बालियान गिरफ्तार, 14वें की तलाश
नरेश बालियान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मारपीट और धमकी देने के आरोप में आप आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान गिरफ्तार हुए तो उनके समर्थकों ने उत्तम नगर थाने के बाहर जमकर हंगामा काटा हालांकि एफआईआर में जमानती धाराएं होने की वजह से उन्हें कुछ ही देर में थाने से जमानत मिल गई.

मोहन गार्डन इलाके के एक आरडब्लूए पदाधिकारी हेनरी जार्ज ने आरोप लगाया था कि 9 अक्टूबर को दशहरे के एक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाने पर विधायक और उनके समर्थकों ने उनसे गाली गलौज करते हुए मारपीट की. हांलाकि पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

वहीं गुजरात में आम आदमी पार्टी के संयोजक और आप विधायक गुलाब सिंह पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. दिल्ली पुलिस की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए गुजरात में हैं.

पिछले महीने प्रॉपर्टी डीलर दीपक शर्मा और रिंकू दीवान ने आरोप लगाया था कि विधायक के ऑफिस में काम करने वाले सतीश और देवेंद्र उनसे डरा धमका कर उगाही करते हैं. इस मामले में 13 सितंबर को बिंदापुर थाने में मामला दर्ज हुआ था. पुलिस का कहना है कि बार-बार नोटिस देने के बाद भी गुलाब सिंह नहीं आये और फिर गुरूवार शाम पुलिस की अपील पर
कोर्ट ने गुलाब सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली AAP, आम आदमी पार्टी (आप), आप विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस, हेनरी जॉर्ज, गुलाब सिंह, Delhi Police, AAP MLA Naresh Balyan Arrested, Henri George, Gulab Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com