विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2019

दिल्लीः ऑडी पर पलट गया डंपर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, बच्चा घायल

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला.ऑडी कार पर रेत से भरा डंपर पलटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. 

दिल्लीः ऑडी पर पलट गया डंपर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, बच्चा घायल
दिल्ली में ऑडी कार पर डंपर पलटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत. मौके पर पहुंची पुलिस.
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला.ऑडी कार पर रेत से भरा डंपर पलटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. रोहिणी इलाके में हुए इस भीषण सड़क हादसे में डंपर के नीचे कार में दबकर पति पत्नी और मां की मौके पर ही  मौत हो गई. जबकि घायल चार साल के छोटे बच्चे का इलाज चल रहा है. घटना रोहिणी के KN काटजू थाना क्षेत्र की  है . हादसे के तुरंत बाद डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मंगलवार की देर रात 30 वर्षीय सुमित सिंघल, पत्नी रुचि, मां  रीता और चार साल के बेटे के साथ किसी कार्यक्रम से अपनी ऑडी कार से रोहिणी सेक्टर 15 स्थित घर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी ESI अस्पताल के पास पहुंची, तभी वहां बराबर से गुजर रहा तेज़ रफ़्तार डंपर ने अचानक से अपना संतुलन खो दिया. फिर डंपर सीधे सुमित की  गाड़ी पर जाकर पलट गया. जिमसें कार चालक सुमित, उनकी मां और पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि उनका 4 साल का बेटा घायल हो गया जो अस्पताल में भर्ती है. 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 6 की मौत

इस भीषण सड़क हादसे के बाद से ही मृतकों के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. इस सड़क हादसे ने लगभग एक पूरे परिवार को खत्म कर दिया.  एक्सीडेंट की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे ओर किसी ने पुलिस को सूचित किया और फिर पुलिस, कैट्स एम्बुलेंस समेत दमकल की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर ऑडी कार से शव और घायल बच्चे को निकाला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वीडियो- गुजरात में बस एक्सीडेंट, कई छात्रों की मौत 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: