विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2020

दिल्ली के दयालपुर में फायरिंग में 2 की मौत, बदमाश फरार, पुलिस को गैंगवार की आशंका

पता चला है कि शनिवार रात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. इलाके में पहुंचने के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई राउंड गोली चलाई और मौके से फरार हो गए. 

दिल्ली के दयालपुर में फायरिंग में 2 की मौत, बदमाश फरार, पुलिस को गैंगवार की आशंका
दिल्ली के दयालपुर में बदमाशों ने की फायरिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली का दयालपुर इलाका शनिवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दयालपुर में तीन लोगों को गोली मार दी गई. जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक शख्स घायल है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मृतकों की पहचान अब्दुल हमीद (47) और फारुक (45) के रूप में हुई है. तीसरा शख्स जोजफ अस्पताल में भर्ती है. पुलिस को शुरुआती जांच में ये मामला गैंगवार का लग रहा है.

पता चला है कि शनिवार रात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. इलाके में पहुंचने के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई राउंड गोली चलाई और मौके से फरार हो गए. 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि नौशाद की फैक्टरी, मकान नंबर-254, गली नंबर-साढ़े चार मूंगा नगर में एक शख्स को गोलियां मार दी गई है. कॉल के कुछ ही देर बाद दूसरी कॉल सी-224, गली नंबर-7, नेहरू विहार से आ गई. यहां भी एक शख्स को कई गोलियां मारे जाने की खबर मिली. 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को नेहर विहार में अब्दुल हमीद की लाश मिली उसके सिर, हाथ और सीने में कई गोलियां मारी गई थी. वहीं, मूंगा नगर में फारुक की लाश मिली. उसको भी सीने व शरीर के अन्य हिस्सों में कई गोलियां मारी गई थीं. वहीं तीसरा शख्स जोजफ आरएमएल अस्पताल में भर्ती है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. 

वीडियो: ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में दो प्रॉपर्टी डीलरों की हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: